म्हाडा राज्य में आठ लाख घराें का निर्माण करेगा : शिंदे

06 Feb 2025 20:10:32
 
 
 
Mhada
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) अगले पांच सालाें में राज्य भर में आठ लाख घराें का निर्माण करेगा. उन्हाेंने काेंकण संभाग में 2,147 घराें और 117 भूखंडाें के लिए ड्राॅ के अवसर पर यह घाेषणा की. उन्हाेंने कहा कि म्हाडा की पारदर्शी ड्राॅ प्रणाली के कारण लाेगाें का उसमें भराेसा बढ़ रहा है. वर्तमान ड्राॅ में 2,147 घराें के लिए 31,000 से ज्यादा लाेगाें ने आवेदन किया है. महाराष्ट्र में लाेगाें के अपने आशियाने के सपने काे अब सरकार पूरा करने जा रही है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार काे कहा कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) अगले पांच सालाें में राज्य भर में आठ लाख घराें का निर्माण करेगा. उन्हाेंने कहा कि इन घराें के निर्माण के समय इनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि हम निरीक्षण के जरिए इनकी गुणवत्ता की जांच करेंगे. आवास एवं शहरी विकास मंत्री शिंदे ने काेंकण संभाग में 2,147 घराें और 117 भूखंडाें के लिए लाॅटरी के अवसर पर यह घाेषणा की.
 
Powered By Sangraha 9.0