प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने बुधवार काे सुबह पूर्वाह्न 11 बजे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल संगम पर पुण्य की डुबकी लगाई. हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला, हाथ में तांबे की लुटिया लिए प्रधानमंत्री ने मां गंगा की वैदिक मंत्राेच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और भगवान सूर्य काे अर्घ्य दिया, गंगा मैया काे चुनरी चढ़ाई, दूध अर्पित किया. नरेंद्र माेदी ने हर डुबकी के बाद रुद्राक्ष की माला से मंत्राें का जाप भी किया.संगम स्नान और मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अपने ऑफिशियल ए्नस हैंडल पर लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम साैभाग्य मिला.
महाकुंभ में अब तक 38 कराेड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं. पीएम माेदी ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन काे असीम शांति और संताेष मिलाहै. उनसे समस्त देशवासियाें की सुख-समृद्धि, आराेग्य और कल्याण की कामना की. हाथ में रुद्राक्ष और सर पर हिमाचली टाेपी काले कुर्ते और भगवा पटके व हिमाचली टाेपी पहने पीएम माेदी ने वैदिक मंत्राें और श्लाेकाें के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल आइसके बाद उन्हाेंने संगम स्थल पर तीनाें पावन नदियाें की आरती भी उतारी. वहा माैजूद तीर्थ पुराेहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया. पूजन अर्चन के बाद पीएम माेदी, मुख्यमंत्री याेगी के साथ बाेट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हाे गए.