अवैध रूप से अमेरिका में घुसे 104 भारतीयाें की वापसी

06 Feb 2025 20:24:08
 
 

USA 
 
अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीयाें काे डाेनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद वापसी शुरू हाे गई है. बुधवार काे पंजाब के अमृतसर में ऐसे ही 104 भारतीयाें काे लेकर अमेरिका सेना का विमान उतरा. इसमें सबसे ज्यादा गुजरात, हरियाणा और पंजाब के लाेग अधिक हैं, जबकि अन्य दूसरे राज्याें के रहने वाले भी शामिल हैं. अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीयाें काे लेकर यूएस मिलिट्री प्लेन सी-17 बुधवार काे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर पहुंचा.
 
डाेनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतीयाें काे वापस भेजा गया है. ये लाेग बुधवार दाेपहर काे अमृतसर एयरपाेर्ट पर एक अमेरिकी मिलिट्री प्लेन सी-17 से पहुंचे. इनमें से 30 लाेग पंजाब के रहने वाले हैं. पंजाब पुलिस ने एयरपाेर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.अमेरिका से लाैटे 104 भारतीयाें में 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं. अमेरिका से डिपाेर्ट किए गए भारतीयाें में सबसे अधिक संख्या पंजाब, हरियाणा और गुजरात के लाेगाें की है.
Powered By Sangraha 9.0