अभिजीत पवार, बलकवडे, किरण ठाकुर को ‌‘गुरु महात्म्य पुरस्कार'

06 Feb 2025 15:03:28
 
bsdb
 
पुणे, 5 फरवरी (आ. प्र.)

शताब्दी रजत जयंती पूर्ण कर चुके श्रमंत लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाने वाला अत्यंत प्रतिष्ठित ‌‘गुरु महात्म्य पुरस्कार' इस वर्ष विज्ञान आधारित अध्यात्म के प्रणेता अभिजीत पवार, वरिष्ठ ऐतिहासिक शोधकर्ता पांडुरंग बलकवड़े और लोकमान्य बहुउद्देशीय सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. किरण ठाकुर को प्रदान किया जाएगा. दत्त मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र बलकवड़े ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, यह पुरस्कार रविवार (9 फरवरी) को शाम 5:30 बजे बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यकारी ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, कोषाध्यक्ष एड. रजनी उकरंडे, महोत्सव प्रमुख सुनील रुकरी, महोत्सव उपप्रमुख अक्षय हलवाई, ट्रस्टी महेंद्र पिसल, एड. शिवराज कदम जहागीरदार, डॉ. पराग कालकर, युवराज गाडवे और अन्य उपस्थित थे. पुरस्कार में श्री दत्त महाराज की प्रतिकृति सहित सन्मानचिन्ह, महावस्त्र और 25,000/- रुपये शामिल हैं. यह पुरस्कारों का 30वां वर्ष है और मंदिर अपने 127वें वर्ष में है. इस समारोह में सांसद श्रीमंत शाहू महाराज छत्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे और एमआईटी विश्वशांति यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. वेिशनाथ कराड, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. डॉ. किरण ठाकुर लोकमान्य के संस्थापक हैं और उन्होंने इसकी स्थापना के समय से ही समावेशी विकास के दर्शन को आगे बढ़ाया है. वह एक प्रसिद्ध पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं और तरुण भारत के माध्यम से उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. ऐतिहासिक शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तथा मोड़ी लिपि के अध्ययन, अनेक ऐतिहासिक संदर्भों को सामने लाने तथा हमारे इतिहास को आम जनता तक पहुंचाने वाले पांडुरंग बलकवड़े को गुरु महात्म्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, अभिजीत पवार ने पिछले कई वर्षों में उद्योग, मीडिया और सामाजिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिया है. कई वर्षों से, वे युवा पीढ़ी के बीच विज्ञान-आधारित आध्यात्मिकता और प्राचीन भारतीय दर्शन, वेदों, उपनिषदों और धार्मिक ग्रंथों के गहन छात्र के रूप में जाने जाते हैं. आध्यात्मिक पुनरुत्थान के उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए ट्रस्ट द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.  
 
Powered By Sangraha 9.0