मेट्रो को अधिक से अधिक सुलभ बनाया जाना चाहिए ः मुरलीधर मोहोल

07 Feb 2025 11:40:38
 
 
murli
 
 
 
पुणे, 6 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मेट्रो का शहर भर में विस्तार किया जा रहा है, इसलिए मेट्रो को अधिक से अधिक पुणे निवासियों के लिए सुलभ बनाया जाना चाहिए और पुणे के कुशल सार्वजनिक परिवहन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, परिवहन नियोजन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान की गई है. इस संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर और मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले के साथ बैठक में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए. खराड़ी से पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मेट्रो लाइन पुणे मनपा को खराड़ी से पुणे हवाई अड्डे तक मेट्रो विस्तार के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करनी चाहिए. इस मार्ग को खड़कवासलास्वारगेट- हड़पसर-खराड़ी मेट्रो लाइन में शामिल किया जाना चाहिए और पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से खड़कवासला तक एक पूर्ण मार्ग बनाया जाना चाहिए. खराड़ी और आसपास का क्षेत्र वाणिज्यिक और आवासीय दोनों दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहा है,
 
जिससे खराड़ी एक विनिमेय और बहु-मॉडल केंद्र के लिए उपयुक्त विकल्प बन गया है. यदि यह हब खराड़ी में स्थापित हो जाता है तो सभी मेट्रो लाइनों के माध्यम से पुणे हवाई अड्डे तक जाने का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा. चांदनी चौक से वाघोली मार्ग पर यात्रा करने वाले लोग खराड़ी से सीधे हवाई अड्डे तक पहुंच सकेंगे. निगड़ी से स्वारगेड मार्ग पर यात्री स्वारगेट से सीधे हवाई अड्डे जा सकेंगे. इसके अलावा, इस मार्ग पर यात्रियों के लिए शिवाजीनगर-खराड़ी- एयरपोर्ट विकल्प भी उपलब्ध होगा. साथ ही हिंजवडी से शिवाजीनगर मार्ग पर यात्री शिवाजीनगर से खराड़ी और वहां से सीधे हवाई अड्डे तक जा सकेंगे. इसके अलावा, खड़कवासला-स्वारगेट-हड़पसर मार्ग पर यात्री सीधे हवाई अड्डे तक पहुंच सकेंगे. इसलिए, खराड़ी का केंद्र बनना पूरे पुणे शहर के लिए आवश्यक है. भुसारी कॉलोनी से चांदनी चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर का प्रस्ताव वनाज से चांदनी चौक मार्ग पर यातायात की समस्या को देखते हुए मेट्रो मार्ग का निर्माण करते समय इसे डबल डेकर बनाया जाना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र में सभी प्रकार का यातायात सुचारू हो सके. नलस्टॉप पर डबल डेकर फ्लाईओवर का प्रयोग सफल रहा है तथा वनाज और चांदनी चौक के बीच भी डबल डेकर पुल की आवश्यकता है. इससे वनाज से चांदनी चौक मार्ग पर यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी
 
कात्रज से हिंजवाडी मेट्रो लाइन पर विचार होना जरूरी
 
 
पुणे की बढ़ती आबादी के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है, इसलिए नए मेट्रो मार्गों पर तत्काल विचार करना भी आवश्यक है, और यह सुझाव दिया गया है कि कात्रज से हिंजवड़ी तक मेट्रो पर विचार किया जाना चाहिए. इस मार्ग का निर्माण दोनों के बीच के क्षेत्र में हो रहे विकास, कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की आवश्यकता और भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए. यदि यह मार्ग कार्यान्वित हो जाता है, तो पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ दोनों के लिए वृत्ताकार मेट्रो मार्ग बनाना संभव हो जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0