उद्यमियों को परेशान करने वालों पर मकोका लगेगा ः सीएम

07 Feb 2025 12:28:13
 
bbb
 
 
 
पिंपरी, 6 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

उद्यमियों को परेशान करने वालों पर मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुणे जिला निवेश की राजधानी और आईटी का हब है, यदि किसी भी उद्योग अथवा उद्योगपति को परेशानी किया तो सीधे मकोका के तहत कार्रवाई होगी. यह चेतावनी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी. वे गुरुवार को पिंपरी-चिंचवड़ आयुक्तालय के भूमि पूजन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ का तेजी से विकास हो रहा है और औद्योगीकरण बढ़ रहा है. यहां पुलिस आयुक्तालय की आवश्यकता थी, यह आयुक्तालय सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.उन्होंने आगे कहा कि पुणे जिला निवेश की राजधानी है. इसे आईटी क्षेत्र के केंद्र के रूप में भी देखा जाता है. पुणे जिले में विभिन्न प्रकार के निवेश आ रहे हैं. इन निवेशों के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखना महत्वपूर्ण है. यदि जिले में किसी भी उद्योग या उद्यमी को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई, तो सीधे मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाएगी, यह स्पष्ट चेतावनी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्योगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. वे पिंपरी-चिंचवड़ में पुलिस आयुक्तालय के भूमि पूजन के अवसर पर बोल रहे थे. गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों पिंपरी-चिंचवड़ में नए पुलिस आयुक्त कार्यालय की आधारशिला रखी गई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुणे ग्रामीण की नई इमारत का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस विश्रामगृह का शिलान्यास, म्हालुंगे औद्योगिक पुलिस संकुल की आधारशिला, शिवनेरी सभागार का उद्घाटन और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. 

 विदेशी निवेशकों को तेजी से आकर्षित करने में महाराष्ट्र देश मेें अग्रणी


 मुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे महाराष्ट्र में निवेश की राजधानी है, इसलिए यहां उद्योगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में महाराष्ट्र अग्रणी पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की आधारशिला रखने से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मावल, पुणे में स्थित लोट्टे इंडिया के हैवमोर आइसक्रीम उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने में महाराष्ट्र दुनिया में अग्रणी है और इसमें महाराष्ट्र का उद्योग विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत में आने वाले कुल एफडीआई का 35% महाराष्ट्र में निवेश किया गया है, जिससे राज्य विदेशी निवेश का केंद्र बन गया है. उन्होंने यह भी बताया कि दावोस में महाराष्ट्र ने 16 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है और राज्य सतत औद्योगिक प्रगति के लिए पूरी तरह तैयार है
Powered By Sangraha 9.0