कुश्ती प्रतियोगिताओं से पहलवानों को मिलता है उत्साह

08 Feb 2025 11:12:23
 
bbb
 
 
तिलक रोड, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग से आयोजित की गई ऐसी भव्य दिव्य कुश्ती प्रतियोगिताएं प्रदेश के हर जिले में आयोजित होनी चाहिए. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने वेिशास जताया कि अगर ऐसा हुआ तो हम निश्चित रूप से महान पहलवान तैयार कर सकेंगे. ‌‘हिंदू गर्जना कप‌’ महिला और पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती टूर्नामेंट का शुक्रवार (7 फरवरी) को शानदार आगाज हुआ. वे उस समय बात कर रहे थे. उद्घाटन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्ता मामा भरणे, प्रतियोगिता के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज घाटे, शिक्षण प्रसारक मंडली के अध्यक्ष एड. एस. के. जैन, एसपी कॉलेज के अध्यक्ष केशव वझे, हिंदकेसरी अमोल बुचड़े और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके,
 
यह बताते हुए चंद्रकांत दादा पाटिल ने आगे कहा कि धीरज घाटे पिछले चार वर्षों से कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं. हालांकि उनका परिवार शोक में है, फिर भी उन्होंने इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया है ताकि राज्य के पहलवानों को कोई परेशानी न हो. पुनीत बालन के उचित सहयोग से यह प्रतियोगिता भव्य और दिव्य बन गई है. पुनीत बालन ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है तथा प्रतियोगिता में अनेक पुरस्कार एवं इनाम दिये जायेंगे. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तामामा भरणे ने कहा कि पहलवानों को उचित मंच प्रदान करने के लिए इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह निश्चित रूप से गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी भाग ले रही हैं. जब मैं पढ़ाई के लिए पुणे में था, तो मैं कुछ दिनों के लिए प्रशिक्षण के लिए चिंचेची तालीम में जाता था. उन्होंने यादें साझा करते हुए कहा, मैं भी एक छोटा पहलवान हूं. शिक्षण प्रसारक मंडली का सहयोग और महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ तथा पुणे जिला कुश्ती संघ की मंजूरी से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस टूर्नामेंट में अंडर- 14 आयु वर्ग में 274 पहलवान, अंडर-17 ग्रुप में 199, सीनियर ग्रुप में 198, महिला समूह में 60, ओपन ग्रुप में कुमार 35, सीनियर ओपन ग्रुप में 76 और महिला ओपन ग्रुप में भाग लेने के लिए 27 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. इस प्रतियोगिता में पुणे सहित विभिन्न जिलों के पहलवानों ने भाग लिया है.
 
 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
 
मैदान पर दो अलग-अलग मिट्टी के मैदान बनाए गए हैं. अखाड़ों के किनारे लगभग 10,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाले पुरुष एवं महिला पहलवानों के लिए आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
 
मेरा भी कुश्ती लड़ने का मन हो रहा
 
चंद्रकांत पाटील ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं भी कोल्हापुर का पहलवान हूं. इस प्रतियोगिता में दिए जाने वाले पुरस्कारों को देखकर मेरा भी इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने का मन कर रहा है.
Powered By Sangraha 9.0