सिर्फ 40 किमी. सड़कों की सफाई पर 172 करोड़ खर्च

08 Feb 2025 10:43:59
 
aaa
 
 
 
 
पुणे, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के चार जोन में 18 मीटर चौड़ी प्रमुख सड़कों और फुटपाथों की अगले सात वर्षों तक यांत्रिक विधि से नियमित सफाई के लिए ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा 160 करोड़ रुपये की निविदाएं जारी की गई थीं. ये निविदाएं 5.75% अधिक दर पर प्राप्त हुई हैं, जिससे इनका कुल खर्च 172 करोड़ रुपये हो गया है. मनपा आयुक्त ने इन निविदाओं को स्थायी समिति में मंजूरी दी है. इस योजना के इस सफाई योजना के तहत सातारा रोड, सोलापुर रोड, नगर रोड, एयरपोर्ट रोड, मगरपट्टा रोड 40 किमी सड़कों और फुटपाथों की नियमित सफाई की जाएगी. पिछले वर्ष इस कार्य के लिए जारी की गई निविदाएं 35% अधिक दर पर प्राप्त होने के कारण रद्द कर दी गई थीं. इसके बाद ठोस कचरा विभाग ने मौजूदा दरों का गंभीरता से अध्ययन करके पुनः निविदा जारी की और प्रति किलोमीटर सफाई का अनुमानित खर्च 313 रुपये बढ़ाया गया है. ठेकेदार के दिवालिया होने से कार्य ठप बीते कुछ वर्षों से शहर की चौड़ी सड़कों की सफाई यांत्रिक पद्धति से की जाती रही है.
 
पहले, पांच जोन में सफाई कार्य के लिए दो निविदाएं निकाली गई थीं, जिनमें एक ठेकेदार के पास एक जोन और दूसरे ठेकेदार के पास चार जोन का कार्य था. लेकिन चार जोन का कार्य संभालने वाला ठेकेदार दिवालिया हो गया, जिससे फरवरी 2023 से उसका कार्य बंद हो गया. इस कारण पिछले आठ महीनों से इन जोन की सड़कों पर कचरे का ढेर नजर आ रहा था. तीन महीने पहले ठोस कचरा विभाग ने चार जोन के लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू की थी. इस बार सफाई कार्य में जेटिंग मशीन से डिवाइडर और फुटपाथ की सफाई भी शामिल की गई. पहले अनुमानित खर्च प्रति किमी1,023 रुपये था. निविदाएं 35% अधिक दर पर आईं, जिससे प्रशासन ने उन्हें रद्द कर दिया और पुनः निविदा जारी की. नए अनुमान के अनुसार प्रति किमी. खर्च 1,339 रुपये किया गया. हर साल 6% की वृद्धि तय की गई है, जिससे सात साल में यह खर्च लगभग 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. इस बार की निविदा में फुटपाथ की सफाई को भी शामिल किया गया है. चारों जोन की करीब 10 किमी. सड़कों की नियमित सफाई होगी. नई निविदा में विभिन्न शहरों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया.
 इन कंपनियों को मिला सफाई का ठेका?
 
स्थायी समिति द्वारा मंजूर की गई चार जोन की निविदाओं में जोन 1 का कार्य बी.वी.जी. इंडिया लि. को दिया गया है. जोन 2, 3 और 4 का कार्य मुंबई स्थित ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट सेल प्रा. लि. को सौंपा गया है.
Powered By Sangraha 9.0