पिंपरी, 7 फरवरी (आ.प्र.)
विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा ‘सक्षम' प्रोजेक्ट सकारात्मक परिणाम देने लगा है. इस उपक्रम का पहला चरण हाल ही में पूरा हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों के पढ़ने, लिखने और गणितीय कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है. मनपा के करीब 30,000 विद्यार्थी इस उपक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे उन्हें भाषा और गणित विषयों में सक्षम बनाने में मदद मिल रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के तहत सक्षम प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है.मनपा की स्कूलों में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले लगभग 30,000 विद्यार्थियों को इस उपक्रम से फायदा हो रहा है. सक्षम प्रोजेक्ट को दो चरणों में लागू किया जा रहा है. पहला चरण हाल ही में पूरा हुआ, जिसमें स्कूल के पहले दो घंटों में 60-60 मिनट भाषा और गणित को दिए गए्. दूसरा चरण अब शुरू किया गया है, जिसमें प्रतिदिन भाषा के लिए 45 मिनट और गणित के लिए 45 मिनट निर्धारित किए गए हैं . इसके अलावा, शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. वे लगातार विद्यार्थियों की प्रगति पर नजर रखकर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. इससे शिक्षा की गुणवत्ता और निरंतरता बनाए रखने में मदद मिल रही है. साथ ही, मनपा का शिक्षा विभाग पालकों को भी इस उपक्रम से जोड़कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है.
बुनियादी शिक्षा मजबूत हो रही पिंपरीचिंचवड मनपा द्वारा शुरू किया गया ‘सक्षम' उपक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है. इससे उनकी बुनियादी शिक्षा मजबूत हो रही है और आगे की पढ़ाई के लिए वे सक्षम बन रहे हैं
- शेखर सिंह, मनपा आयुक्त और प्रशासक, पिंपरी मनपा
विद्यार्थियों के लिए फायदेमंदशिक्षा के बुनियादी स्तर को मजबूत करने वाला सक्षम प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी जरूरत के अनुसार मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे उनकी प्रगति में सुधार हो रहा है.
-विजयकुमार थोरात,सहायक आयुक्त, पिंपरी मनप