मध्यप्रदेश के इंदाैर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक टैंपाे ट्रैवलर और माेटर साइकिल केमिकल से भरे एक टैंकर में पीछे से टकरा गयीं, जिससे चार लाेगाें की माैत हाे गयी और आधा दर्जन से अधिक लाेग घायल हाे गए.पुलिस सूत्राें के अनुसार महाराष्ट्र की ओर जा रहा टैंपाे ट्रैवलर वाहन और एक माेटर साइकिल मानपुर थाना क्षेत्र के भेरूघाट के समीप केमिकल से भरे एक टैंकर में पीछे से टकरा गयीं. दुर्घटना में टैंपाे ट्रैवलर सवार दाे लाेग और माेटर साइकिल सवार दाे लाेगाें की माैत हाे गयी, जबकि इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक टैंपाे ट्रैवलर सवार घायल हाे गए. घायलाें काे इंदाैर के एमवाई अस्पताल ले जाया गया है. घायलाें में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ट्रैवलर में सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले बताए गए हैं, जाे महाकाल के दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.