आरबीआई द्वारा रेपाे रेट में 0.25 प्रतिशत की कटाैती

09 Feb 2025 12:53:53
 
 

RBI 
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक माैद्रिक नीति समीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार काे नीतिगत दर रेपाे रेट में 25 आधार अंकाें की कमी करने का ऐलान कर दिया. रिजर्व बैंक ने पांच साल बाद रेपाे रेट में कमी की है, जबकि दाे साल बाद इसमें काेई बदलाव किया है. रेपाे रेट 6.50 फीसदी से घटकरअब 6.25 फीसदी रह गई है.रेपाे रेट वह दर हाेती है, जिस पर रिजर्व बैंक बैंकाें काे अल्पावधि के कर्ज देता है. बैंकाें की हाेम लाेन की दर इसी पर बेंचमार्क हाेती है. भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम काे मिडिल क्लास के अलावा अर्थव्यवस्था खासकर रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्हाेत्रा ने माैद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की माैद्रिक नीति की छठी और अंतिम तीन दिवसीय द्विमासिक बैठक में लिए गये निर्णयाें की जानकारी देते हुये कहा कि मुद्रास्फीति लक्ष्य के अनुरूप है. समिति ने सर्वसम्मति से दराें में कटाैती करने और रुख काे बनाए रखने का निर्णय लियाउन्हाेंने कहा कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के बीच समिति ने सर्वसम्मति से बेंचमार्क नीति दराें में 25 आधार अंकाें की कटाैती करके इसे 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया.परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.00 प्रतिशत हाेगी और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तथा बैंक दर 6.50 प्रतिशत हाेगी. एमपीसी ने सर्वसम्मति से तटस्थ रुख जारी रखने तथा विकास काे समर्थन देते हुए मुद्रास्फीति काे लक्ष्य के साथ टिकाऊ रूप से संरेखित करने पर ध्यान केंद्रित करने का भी निर्णय लिया.
Powered By Sangraha 9.0