पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट और अनियमित यात्रियाें के खिलाफ अपनी मुहिम काे और तेज करते हुए अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच 117.54 कराेड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. यह राशि मुंबई उपनगरीय खंड, मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और हाॅलिडे स्पेशल ट्रेनाें में गहन टिकट जांच के दाैरान प्राप्त हुई है. जनवरी 2025 में पश्चिम रेलवे ने 2.24 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियाें का पता लगाकर 13.08 कराेड़ रुपये का जुर्माना वसूला. इनमें से 98 हजार मामले मुंबई उपनगरीय खंड में पाए गए, जिनसे 4.13 कराेड़ रुपये की वसूली हुई. एसी लाेकल ट्रेनाें में अनधिकृत यात्रा काे राेकने के लिए भी नियमित जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. इन अभियानाें के दाैरान अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक लगभग 52 हजार यात्रियाें पर जुर्माना लगाया गया और 172 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की गई. पश्चिम रेलवे ने आम जनता से हमेशा उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है.