बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल हिंदी हाईस्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

09 Feb 2025 14:59:36

sbf 
पुणे, 8 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

रविवार पेठ स्थित बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल हिंदी हाईस्कूल में शनिवार 8 फरवरी को वार्षिक पुरस्कार समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कल्याणीनगर के सीमेंट उद्यमी राजेश अग्रवाल और शिक्षा समिति के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद अग्रवाल उपस्थित थे. समारोह में साल भर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माध्यमिक की मुख्याध्यापिका अेिशनी रोकड़े, प्राथमिक की मुख्याध्यापिका रोहिणी सूर्यवंशी, तथा सभी टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका ज्योति लोखंडे द्वारा किया गया. इस खास अवसर पर अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने सभी के लिए स्नेहभोजन का आयोजन भी किया.
 
 
Powered By Sangraha 9.0