पुणे, 10 मार्च (आ. प्र.)
यूको बैंक ने सोमवार को एमएसएमई, कृषि और संसाधन कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया था. पुणे क्षेत्र में रहने वाले पात्र उद्यमियों को एमएसएमई और कृषि ऋण की सुविधाओ की जानकारी देना और उद्यमियों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना इस कार्निवल का उद्देश्य था. ये कार्यक्रम उत्सव होटल, सतारा रोड, पुणे में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम इस मायने में अनूठा था कि इसमें बैंक के मौजूदा और भावी उद्यमियों की अच्छी संख्या शामिल थी. इस से यूको बैंक और उसके ग्राहकों-उद्यमियों के बीच बातचीत के लिए एक अच्छा मंच मिला. कोलकाता स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक अभिमन्यु रजक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. यूको बैंक के पुणे अंचल प्रमुख अमलेश त्रिपाठी, उप अंचल प्रमुख राहुल वर्मा और पुणे अंचल के कई शाखा प्रबंधक भी अपने सम्मानित ग्राहकों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे.
अपने संबोधन में महाप्रबंधक अभिमन्यु रजक ने कहा कि यूको बैंक देश की अर्थव्यवस्था को उन्नत से उन्नत बनाने के लिए निरंतर अपना योगदान देता रहा है. यह शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों की जनता से सीधा जुड़ा है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है इसका डिजिटल फलक भी काफी वीस्तृत है. इस अवसर पर बोलते हुए पुणे अंचल प्रमुख अमलेश त्रिपाठी ने कहा कि यूको बैंक मुसीबत के दिनों में साथ देनेवाला बैंक है. इसके पास सभी आर्थिक स्तरों के लिए अनूठी योजनाएं हैं, साथ ही पूरे भारत में इसकी गहरी उपस्थिति है.
यह कार्निवल प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर बैंकरों के साथ सीधी बातचीत का एक सुनहरा अवसर था और बैंक ने विभिन्न मुद्दों पर अपना रचनात्मक रुख स्पष्ट किया. कई उधारकर्ताओं को सम्मानित किया गया जबकि कई अन्य को उनके ऋण के लिए स्वीकृति पत्र सौंपे गए. कई ग्राहकों ने यूको बैंक द्वारा प्रदत्त सेवाओं की सराहना की. उप अंचल प्रमुख राहुल वर्मा द्वारा कार्निवल कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.