अलीपुर जू जिसे कलकत्ता चिड़ियाघर या अलीपुर का प्राणी उद्यान भी कहा जाता है, भारत में स्थापित सबसे पुराना प्राणी उद्यान है और काेलकाता का एक प्रमुख आकर्षण है. 46.5 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह चिड़ियाघर 1876 से संचालित हाे रहा है, जाे बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमियाें और पर्यटकाें काे अपनी और आकर्षित करता है.