मान मुख्यमंत्री कार्यकाल के 5 साल पूरा करेंगे : केजरीवाल

    17-Mar-2025
Total Views |


CM
 
पंजाब के मुख्यमंत्री काे बदलने की अटकलाें पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भगवंत मान अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अगले 5 साल भी वे मुख्यमंत्री रहेंगे. पंजाब में आप पार्टी के 3 साल पूरे हाेने पर केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य कैबिनेट मंत्रियाें के साथ दरबार साहिब में माथा टेकने गए थे. इस अवसर पर उन्हाेंने कहा, 16 मार्च 2022 काे पंजाब के मुख्यमंत्री ने शपथ ली थी. आज तीन साल पूरे हाेने पर हम गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि गुरु महाराज जी के बताए रास्ते पर चल कर लाेगाें की सेवा कर सकें और उन्हें न्याय दिला सकें. उन्हाेंने कहा कि राज्य में नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध चल रहा है.
 
पंजाबियाें से किए हर एक वादे काे बखूबी निभाएंगे. पंजाब में से नशाें की बुरी अलामत काे ख़त्म करने के लिए चल रहे युद्ध काे मुकाम तक पहुंचाएंगें. पंजाब के तीन कराेड़ लाेगाें के साथ और विश्वास के लिए धन्यवाद.इस युद्ध काे उसके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. उन्हाेंने कहा हम राज नहीं लाेगाें की सेवा कर रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 16 मार्च 2022 काे खटकर कलां में पंजाब काे फिर से रंगला पंजाब बनाने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने के लिए हम नेक नीयत और पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. जाे काम इन तीन सालाें में हुआ है वह पिछले 70 सालाें में भी नहीं हुआ.