एमेच्याेर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ और गया जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में 27 से 30 मार्च तक गया के जीडी गाेयनका पब्लिक स्कूल परिसर में 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी चैंपियनशिप का आयाेजन किया जायेगा.बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि, इस प्रतियाेगिता के सफल आयाेजन के लिए एक आयाेजन समिति का गठन किया गया, जिसके आयाेजन अध्यक्ष जीडी गाेयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रवींद्र सिंह राठाैर हाेंगे, जबकि आयाेजन सचिव आनंद शंकर तिवारी एवं संयाेजक जितेंद्र कुमार हाेंगे.
उन्हाेंने बताया कि इस प्रतियाेगिता में देशभर से भारतीय खेल प्राधिकरण समेत कुल 58 टीमें दाेनाें वर्गाें में भाग लेगी.सिंह ने बताया कि मैचाें के आयाेजन के स्कूल परिसर पर 4 काेर्ट का निर्माण किया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि मैचाें का आयाेजन मैट काेर्ट पर हाेगा. मैचाें के संचालन के लिए एमेच्याेर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 50 तकनीकी पदाधिकारियाें की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके प्रभारी अजीत कुमार (अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी) हाेंगे. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह काे बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.