मार्च का महीना ही देश के कई राज्याें में तपने लगा है. देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्साें में तापमान 42 डिग्री के पार जा रहा है. माैसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी है. बीते साल से तुलना करें ताे इस तरह की हीटवेव की शुरुआत अप्रैल की शुरुआत में हुई थी. लेकिन इस बार मार्च की शुरुआत से ही गर्मी का अहसास हाेने लगा और मार्च खत्म हाेते-हाेते हीटवेव की स्थिति बन रही है. विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा,साैराष्ट्र, कच्च, तेलंगाना और रायलसीमा में हीटवेव की शुरुात हाे गई है. वहीं ओडिशा के झारसुगुडा में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाशनिवार काे ओडिशा काे बाैध में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. माैसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बीते साल 5 अप्रैल काे इतना तापमान दर्ज किया गया था.
उन्हाेंने कहा, इस बार गंभीर हीटवेव की शुरुआत जल्दी हाे गई है. कभीकभी ऐसा हाेता है कि मार्च में इस तरह की स्थित बन जाती है. वरना आम ताैर पर अप्रैल में ही इतना तापमान दर्ज किया जाता है. शुक्रवार काे दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाे कि सामान्य तापमान से 7.5 डिग्री ज्यादा था.क्या है हीटवेव की वजह दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ते तापमान से राहत मिली है. शनिवार काे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाे कि 4.1 डिग्री से ज्यादा था. माैसम विभाग के अधिकारी ने बताया मध्य भारत के ऊपर उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से हवा गर्म हाे रही है.