बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया.जिसमें 90 लाेगाें की माैत हाे गई. सुरक्षा बलाें काे ले जा रही बस काे आत्मघाती हमला कर उड़ाया.बलूचिस्तान के नाैशकी जिले में धमाका किया.पाकिस्तान ने केवल 7 लाेगाें के मरने का दावा किया.ट्रेन हाइजैक करने के 5 दिन बाद फिर बलूच लड़ाकाें ने बड़ा हमला किया. पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहाैल बन गया है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने रविवार काे दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला किया है, जिसमें 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बीएलए के मुताबिक उनकी मजीद ब्रिगेड और फतेह ब्रिगेड ने सेना के काफिले पर सुसाइड बाॅम्बिंग की.
बीएलए ने बताया कि क्वेटा से कफ्तान जा रहमिलिट्री के 8 वाहनाें पर हमला किया गया. नाेशकी के हाईवे के पास फिदायीन लड़ाकाें ने वाहनाें काे निशाना बनाया.एक फिदायीन विस्फाेटकाें से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया.इसके बाद बीएलए की फतेह स्क्वाॅड के लड़ाकाें ने सेना के काफिले में घुसकर सैनिकाें की हत्या की.जिस वाहन पर सुसाइड अटैक किया गया था, वाे पूरी तरह तबाह हाे गया. घायलाें काे नाेशकी के अस्पताल ें भर्ती किया गया है. इलाके में इमरजेंसी लगा दी गई है.5 दिन पहले ही बीएलए ने एक पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था. बीएलए ने दावा किया था कि उसने सभी 214 बंधकाें काे मार डाला है. जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकाें काे ढेर कर दिया गया था.