उत्तरी मैसेडाेनिया के एक नाइट क्लब में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से 51 लाेगाें की माैत हाे गई. यह घटना उस समय हुई जब काेकानी शहर में एक लाेकप्रिय हिपहाॅप जाेड़ी डीएनके के संगीत कार्यक्रम में करीब 1,500 से अधिक लाेग शामिल हुए थे. वहीं आंतरिक मंत्री ने बताया, यह घटना राजधानी स्काेप्जे से लगभग 100 किलाेमीटर पूर्व में स्थित काेकानी के पल्स नाइट क्लब में हुई.आग रविवार काे सुबह करीब 3 बजे (0200 GMT) लगी. स्थानीय मीडिया आउटलेट एसडीके के अनुसार, इस घटना में 100 से अधिक लाेग घायल हुए हैं. आधी रात काे शुरू हुए इस काॅन्सर्ट में ज़्यादातर युवा लाेग शामिल हुए थे.
शुरुआती अनुमानाें से पता चलता है कि आग आतिशबाजी बनाने वाली चीज़ाें के इस्तेमाल की वजह से लगी हाेगी. घायलाें काेकाेकानी और घटनास्थल से करीब 30 किलाेमीटर दक्षिण में स्थित स्टिप के नज़दीकी शहर के अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है.
नाॅर्थ मैसेडाेनिया के प्रधानमंत्री ह्रिस्तिजन मिकाेस्की ने इस घटना पर गहरा शाेक जताया.उन्हाेंने साेशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि यह मैसेडाेनिया के लिए एक कठिन और बहुत दुखद दिन है.