कोई अभय योजना लागू नहीं, प्रॉपर्टी टैक्स भरो वरना कार्रवाई

महानगरपालिका प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को सीधी चेतावनी दी !

    20-Mar-2025
Total Views |
 
bfbfd

पुणे, 19 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मनपा द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के लिए किसी भी प्रकार की अभय योजना लागू नहीं की जायेगी. इसलिए टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष खत्म होने से पहले अपना टैक्स और बकाया भर दें, अन्यथा संबंधित प्रॉपर्टी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मनपा प्रशासन ने यह चेतावनी दी है. मनपा ने वर्ष 2024-25 के बजट में प्रॉपर्टी टैक्स से 2700 करोड़ रुपये की इन्कम होने की उम्मीद रखी है. मनपा में 34 गांवों के शामिल होने और हर साल चरणबद्ध तरीके से बढ़ रहे कर टैक्स के ढांचे के कारण आयुक्त ने राजस्व का यह अनुमान लगाया था. हालांकि वित्त वर्ष समाप्त होने में बमुश्किल एक महीना बचा है और अब तक 2 हजार करोड़ तक इन्कम मिली है. प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने दावा किया है कि इन्कम में कमी सिर्फ इसलिए हुई है, क्योंकि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि शामिल गांवों के बकाएदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए. शामिल गांवों को छोड़कर शेष पुराने शहर में बड़ी संख्या में बकायेदार हैं. बकायेदारों की प्रॉपर्टीज के सामने बैंड बजाकर वसूली करने की प्रक्रिया ठंडी पड़ गई है. प्रॉपर्टीज सीलिंग की दर भी पिछले वर्ष की तुलना में कम हो गई है. लिहाजा बुधवार तक मनपा के खजाने में 2 हजार 180 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो चुका है. इस बीच कहा जा रहा था कि मनपा प्रशासन ने सत्ताधारियों के दबाव में मनपा चुनाव को देखते हुए चहेते बकायेदारों के लिए अभय योजना लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. मीडिया में इस बारे में खबर छपने के बाद कई लोगों और सामाजिक संगठनों ने अभय योजना के क्रियान्वयन का विरोध किया. दूसरी ओर, कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अभय योजना के नाम पर अपनी- अपनी घोषणाएं करने के भी मामले सामने आए. इस सब से नागरिकों में भ्रम का माहौल पैदा हो गया. कई लोग इस भरोसे से टैक्स देने में टालमटोल कर रहे हैं कि अभय योजना लागू हो जाएगी. इस पृष्ठभूमि में मनपा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बकाया और मूल टैक्स का भुगतान न करने पर कार्रवाई की जाएगी.