नेत्र चिकित्सा पर विशेष डॉक्टर्स मीट संपन्न

21 Mar 2025 15:00:15

dgb fgv

 मुंबई, 20 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 नारायण नेत्रालय और अग्रवाल आई हॉस्पिटल, मलाड के सहयोग से होटल कोर्टयार्ड मैरियट में ‌‘कॉम्प्लेक्स कॉर्निया एंड लेंटीक्यूल सर्जरी' विषय पर आयोजित एक विशद परिचर्चा में मुंबई के टॉप 132 नेत्र सर्जनों ने भाग लेकर इस क्षेत्र में सहयोग और ज्ञान को साझा किया. आयोजन की सूत्रधार डॉ. आरती अग्रवाल- बहुआ ने बताया कि पुणे, नासिक और बड़ौदा से 18 डॉक्टर भी इसमें शामिल हुए. इस मंच पर विज्ञान और तकनीक का मिलन हुआ, जहां नेत्र सर्जनों ने अत्याधुनिक इनोवेशन, साक्ष्य-आधारित चिकित्सा और सर्जरी में नवीनतम प्रगति पर चर्चा कर उसे एक दूसरे के साथ बांटा. इस कार्यक्रम को क्यूरेट करने में अवेिशसनीय मार्गदर्शन और सलाह के लिए डॉ. श्याम अग्रवाल ने डॉ. प्रो. रोहित शेट्टी का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनकी विशेषज्ञता और दूरदर्शिता ने इस डॉक्टर्स मीट को ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. आरती ने कोर्स कंडक्टर- डॉ.प्रो रोहित शेट्टी, डॉ.पूजा खम्मार, डॉ.आभा शाह और वक्ता डॉ.नितिन देढ़िया, डॉ.वैशाल केनिया, डॉ.करिश्मा वाडिया, डॉ.जैन खातिब, डॉ.निखिल बालकृष्णन और डॉ.तन्वी हल्दीपुरकर का महत्वपूर्ण रूप से आभार व्यक्त किया. उन्होंने सक्रिय सहयोग के लिए अग्रवाल नेत्र हॉस्पिटल और संजीवनी लेसिक केंद्र के कर्मचारियों और नारायण नेत्रालय की मल्टीमीडिया टीम फन्नी किशोर को विशेष धन्यवाद दिया.
Powered By Sangraha 9.0