सुहास घोड़के ने महाराष्ट्र कुश्ती महावीर खिताब जीता

    24-Mar-2025
Total Views |
 
 su
 
लातूर, 23 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कुर्डुवाड़ी के प्रमोद सुल के बीच कड़े मुकाबले में पुणे के सुहास घोडके ने महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया है. उन्हें डेढ़ लाख रुपये नकद, एक रजत गदा, एक स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता वेिश शांति केंद्र (आलंदी), मायर्स एमआईटी, पुणे, प्राचीन यज्ञ भूमि रामेेशर (रुई) के ग्रामीणों और महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ की स्वीकृति से आयोजित की गई थी. राष्ट्र धर्म पूजक दादाराव कराड की स्मृति में आयोजित इस राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर प्रतियोगिता का आयोजन रामेेशर (रूई) में किया गया. प्रतियोगिता में जामखेड के सागर मोहोलकर को तीसरे स्थान पर, जबकि सोलापुर के कालीचरण सोलनकर को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इस प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया.
 
विजेता पहलवानों को हिंद केसरी दीनानाथ सिंह, वेिश शांति केंद्र (आलंदी), मायर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड, रामेेशर के पूर्व सरपंच तुलसीराम दा. कराड, काशीराम दा. कराड, विधायक रमेश कराड, राजेश कराड, ऋषिकेश कराड, प्रो. विलास कथुरे द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये. इस समय वस्ताद पै. निखिल वनवे उपस्थित थे. प्रतियोगिता में 75 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी में भी कई पहलवानों ने भाग लिया. इस गुट में तात्या शेषराव नलावडे विजेता बने, जबकि विष्णु उपविजेता रहे.प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड ने कहा, रामेेशर की धरती से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान निकलेंगे. वे भारत के कुश्ती क्षेत्र में अपना नाम चमकाएंगे. कार्यक्रम के दौरान जालना के मंठा गांव की पहलवान वैष्णवी रामकिसन सोलंके ने 15 मिनट में योग आसन का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता की कमेंट्री बाबा निम्हण ने की. डॉ. महेश थोरवे ने आभार व्यक्त किया.