हेमू कलानी का पूर्णाकृति पुतला स्थापित किया जाए

    24-Mar-2025
Total Views |
 
 he
पिंपरी, 23 मार्च (आ.प्र)
 
सिंधी समाज के महान क्रांतिकारी हेमू कलानी की 102वीं जयंती मनाई गई्‌‍. रविवार सुबह 8:30 बजे भारतीय सिंधु सभा और अंतरराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोहर जेठवानी ने कहा कि पिंपरी के हेमू कलानी उद्यान में वर्तमान में स्थापित आधी प्रतिमा के स्थान पर क्रांतिकारी हेमू कलानी की पूर्णाकृति प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. मुख्य अतिथि के रूप में अशोक लुल्ला, शिवनदास पमनानी और 37 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में प्रधानाचार्या रहीं विनिता बसंतानी उपस्थित थीं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिंपरी के महापालिका आयुक्त शेखर सिंह, विधायक अण्णा बनसोडे, विधायक अमित गोरखे और विधायक उमा खापरे को समाज के सभी सदस्यों की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा.
 
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि विनीता बसंतानी ने कहा कि सिंध प्रांत से भारत आने के बाद सिंधी समाज देश भर में विभिन्न स्थानों पर बस गया, जिससे सिंधी भाषा का उपयोग कम हो गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. वर्तमान में लोग अपने घरों और सामाजिक आयोजनों में सिंधी भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जो गर्व की बात है. उन्होंने हेमू कलानी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि जब ब्रिटिश सैनिकों और रसद से भरी ट्रेन के बारे में जानकारी मिली, तो 19 वर्षीय हेमू कलानी ने ट्रेन पटरी को उखाड़ने का प्रयास किया. ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें फांसी दे दी. उनका बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमर है. इस अवसर पर विनीता बसंतानी, अशोक लुल्ला, शिवनदास पमनानी, मनोहर जेठवानी, अजित कंजवानी, सुशील बजाज, श्रीचंद नागरानी, महेश मोटवानी, हीरालाल रिजवानी, सुनील कुकरेजा, तुलसीदास तलरेजा, इंदर बजाज, उमेश मधुकर बामरे, गणेश वाणी, उमेश भोजवानी, आत्म प्रकाश मटाई, जया आसवानी, काजल लखवानी, सुरिंदर मंघवानी, राजेश लखवानी, चेतन ओछानी, हरेश छाबलानी, हेमंत राजेश, डॉ. पुष्पा पमनानी और अन्य समाजबंधु उपस्थित थे.