समस्याओं के समाधान पर हमारा विशेष जोर

चिंचवड़ में ‌‘विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम में शंकर जगताप ने कहा

    24-Mar-2025
Total Views |
 
 sa
 
चिंचवड़, 23 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है, और ‌‘विधायक आपके द्वार' पहल के माध्यम से हम नागरिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे ह्‌ैं‍. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा, ऐसा प्रतिपादन विधायक शंकर जगताप ने किया. चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 16, 17 और 18 के नागरिकों के लिए ‌‘विधायक आपके द्वार - संवाद, सेवा, समर्पण' इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम चिंचवड़ गांव स्थित चिंचवड़े लांस, बिरला अस्पताल के पास संपन्न हुआ. इस दौरान विधायक शंकर जगताप ने नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक उपाय करने का ओशासन दिया.
 
इस कार्यक्रम में पूर्व सत्तारूढ़ दल के नेता नामदेव ढाके, पूर्व उपमहापौर सचिन चिंचवड़े, पूर्व नगरसेवक मोरेेशर भोंडवे, राजेंद्र गावडे, समेत कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थ. इस पहल के तहत नागरिकों ने अतिक्रमण, सड़क, ड्रेनेज, कचरा प्रबंधन, बिजली आपूर्ति, पानी आपूर्ति और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं. इन शिकायतों का तुरंत समाधान करने के लिए मनपा महावितरण, जल आपूर्ति विभाग और अन्य शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. घ-विला सोसायटी के नागरिकों ने कचरा डिपो को लेकर शिकायत दर्ज कर मनपा अधिकारियों को यह डिपो स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, राशन कार्ड संबंधी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए.
 
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आवेदन और उसमें संशोधन संबंधी सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा, सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर नागरिकों को उनका लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन किया गया. इस पहल को करीब दो से ढाई हजार नागरिकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. नागरिकों ने सीधे विधायक और अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं. कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया, जबकि कुछ मुद्दों पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी, ऐसा ओशासन विधायक शंकर जगताप ने दिया.