पिंपरी, 24 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह के आदेशानुसार जनसंवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है. यह जनसंवाद सभा शहर के नागरिकों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है, यह बात पिंपरीचिंचव ड मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल ने कही. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के ‘ग' क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार (24 मार्च 2025) को जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांले पाटिल ने की. इस अवसर पर वह बोल रहे थे. इस दौरान मनपा के उपायुक्त एवं जनसंवाद समन्वयक मनोज लोणकर, ‘ग' क्षेत्रीय अधिकारी किशोर ननवरे, कार्यकारी अभियंता नितीन निंबालकर, कार्यकारी अभियंता जहीरा मोमिन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. मनपा क्षेत्र के कुल 8 क्षेत्रीय कार्यालयों में जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया.
इसमें अ, ब, क, ड, इ, फ, ह क्षेत्रीय कार्यालयों में क्रमशः 14, 12, 4, 15, 5, 12, और 19 शिकायतें नागरिकों ने दर्ज कराईं. वहीं, ग क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित इस जनसंवाद सभा में 14 शिकायतें नागरिकों ने प्रस्तुत कीं. अतिरिक्त आयुक्त जांभले पाटिल ने सभी शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. शंभर दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा राज्य सरकार के निर्दे शानुसार नागरिकों के दैनिक जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार की है. इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान मनपा की आधिकारिक वेबसाइट को उन्नत बनाना मनपा मुख्यालय और सभी कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाना नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना इच्छुक उद्यमियों को हरसंभव सहायता प्रदान करना और संबंधित नीतियों को लागू करना