पुणे, 26 मार्च (आ. प्र.)
आगामी वेिश नवकार महामंत्र दिवस (9 अप्रैल) की जागरूकता फैलाने हेतु विशेष प्रभावना रथ का निर्माण किया गया है, जिसका भव्य उद्घाटन बुधवार को JITO पुणे के वरिष्ठ पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस महत्वपूर्ण आयोजन के को- ऑर्डिनेटर अचल जैन के नेतृत्व में जितो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खबिया, रूपेश कोठारी, एड. विशाल शिंगवी, दिलीप विनायकिया, डायरेक्टर प्रवीण चोरबेले, अभिजीत डूंगरवाल, किशोर ओसवाल, अशोक ओसवाल, विनोद ठोले, अमोल कुचेरिया, सुमित जैन, महावीर कटारिया, राजमल भंसाली संदीप भंसाली, कमलेश संचेती, सारिका संचेती, पुष्पा कटारिया और रुपल चोरडिया जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस रथ यात्रा का उद्देश्य नवकार महामंत्र के महत्व को जन-जन तक पहुंचना और आगामी 9 अप्रैल को एस. पी. कॉलेज मैदान, पुणे में होने वाले विशाल नवकार महामंत्र स्थापना कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर JITO पुणे चैप्टर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और धर्म कार्य में सहयोग प्रदान करें.