भोसरी, 26 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मिथिला विकास मंच द्वारा भोसरी के अंकुशराव लांडगे सभागृह में आयोजित ‘होली मिलन समारोह और मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम’ अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अद्वितीय आयोजन में हजारों की संख्या में मैथिली भाषी लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी मिट्टी की खुशबू को महसूस किया. कार्यक्रम में मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए विशेष रूप से मिथिला वर्णन, ‘ए पहुना यहीं मिथिले में रहू ना...’ मैथिली गीत, नृत्य और झिझिया जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कलाकारों ने अपनी कला से इस आयोजन को जीवंत कर दिया और पुणे में रह रहे मिथिलावासियों को अपनी मातृभूमि की याद दिला दी. पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में अपनी मिट्टी से दो हजार किलोमीटर दूर पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में बसे हजारों मिथिला भाषी लोगों ने इस सांस्कृतिक आयोजन का पूरा आनंद लिया. कार्यक्रम के दौरान मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्रा, विक्रम बिहारी, उद्घोषक रामसेवक ठाकुर, शिवानी झा और प्रीति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मिथिला के लोग जहां भी बसे हैं, उन्होंने अपनी भाषा, अपनी संस्कृति को जिंदा रखा है. वहीं विधायक लांडगे ने कहा कि यहां पर रहनेवाला हर मिथिला वासी मेरे परिवार का सदस्य है. इन लोगों की मदद से मैं तीसरी बार विधायक चुन कर आया हू्ं.