लक्ष्मी रोड, 31 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) महाराष्ट्र में सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय आभूषण ब्रांड पु. ना. गाडगिल एंड संस अब पुणे के हृदयस्थली (लक्ष्मी रोड) में एक नए और भव्य शोरूम के साथ वापस आ गया है. इस बहुप्रतीक्षित शो-रुम का उद्घाटन रविवार (30 मार्च) को सरस्वती सदन, कुंटे चौक, लक्ष्मी रोड में किया गया. इस नई शो-रुम का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुणे महानगर संघचालक रवींद्र वंजारवाडकर द्वारा किया गया. इस अवसर पर चितले बंधु मिठाईवाले के पार्टनर श्रीकृष्ण चितले भी उपस्थित थे. यह शानदार समारोह ग्राहकों, शुभचिंतकों और हीरे व सोने के आभूषणों के प्रशंसकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. पु. ना. गाडगिल एंड संस के निदेशक अजीत गाडगिल ने कहा, पुणेवासी कई वर्षों से पु. ना. गाडगिल एंड संस से लक्ष्मी रोड पर वापस लौटने का आग्रह कर रहे थे. ग्राहकों की इस मजबूत मांग और ब्रांड की दीर्घकालिक परंपरा को देखते हुए, हमें इस नए भव्य शोरूम को लांच करते हुए खुशी हो रही है. अब एक बार फिर ग्राहक लक्ष्मी रोड स्थित शोरूम में बेहतरीन कला, परंपरा और उत्कृष्ट सेवा का अनुभव कर सकेंगे. विगत 190 वर्षों से ग्राहकों को उत्कृष्ट आभूषण एवं ईमानदार सेवा प्रदान करने की परम्परा के साथ, पू ना. गाडगिल एण्ड संस लि. अधिक सुविधाजनक एवं व्यापक सेवाएं प्रदान करने में यह नया कदम महत्वपूर्ण होगा. इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षक ऑफर उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 30% तक की छूट तथा हीरे के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 100% तक की छूट मिलेगी. (यह ऑफर 6 अप्रैल, 2025 तक वैध रहेगा)
सरस्वती और लक्ष्मी के मिलन जैसा अनुभव
रवींद्र वंजारवाडकर ने कहा कि अत्यंत उच्च गुणवत्ता की परंपरा को कायम रखने वाले अजीत गाडगिल के शोरूम का लक्ष्मी रोड पर खुलना सरस्वती और लक्ष्मी के मिलन जैसा है. यह सिर्फ एक व्यापार का शोरुम नहीं बल्कि संस्कृति, परंपरा और नवीनता का अनूठा संगम है. गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ही उनकी सफलता की सच्ची पहचान है और आगे भी रहेगी.
शाही आभूषण का अनुभव एक ही स्थान पर
पु. ना. गाडगिल एंड संस द्वारा सभी पुणेवासियों और प्रिय ग्राहकों को सरस्वती सदन, कुंटे चौक, लक्ष्मी रोड स्थित नए और भव्य शोरूम में आने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर यह भी बताया गया कि वेिशास, परंपरा और गुणवत्ता वाले आभूषणों का शाही अनुभव अब आपकी पसंदीदा जगह पर मिल सकता है. अधिक जानकारी के लिए www.pngadgilandsons.com या www.onlinepng.com पर जाएं या टोल-फ्री: 1800 233 0888 पर संपर्क किया जा सकता है.