फ्लाईओवर के उद्घाटन को नहीं मिल रहा मुहूर्त!

16 Apr 2025 14:42:06
  
bfbf

सिंहगढ़ रोड, 15 अप्रैल (आ.प्र.)

शहर के सबसे लंबे माने जाने वाले सिंहगढ़ रोड पर विट्ठलवाड़ी से फनटाइम थिएटर के बीच फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. पुल पर डांबरीकरण और रंगाई-पुताई का कार्य भी पूर्ण हो चुका है. इस वजह से जहां ट्रैफिक जाम में फंसे नागरिकों को राहत देने की आवश्यकता है, वहीं इस फ्लाईओवर के उद्घाटन की तारीख टाली जा रही है. सिंहगढ़ रोड पर हिंगणे से धायरी तक सुबह और शाम के समय भारी ट्रैफिक जाम होता है. इसी वजह से इस स्थान पर फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय लिया गया. वर्ष 2022 में इस परियोजना का भूमिपूजन हुआ. इस परियोजना की कुल लागत 118 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन फ्लाईओवर शामिल हैं. धायरी की दिशा में जाने के लिए विट्ठलवाड़ी कमान से फनटाइम थिएटर तक के फ्लाईओवर की लंबाई 2120 मीटर है. स्वारगेट की दिशा में जाने के लिए शिवा काशीद चौक से हिंगणे तक का फ्लाईओवर 1540 मीटर लंबा है. इस पर कार्य प्रगति पर है और दोनों तरफ रैम्प निर्माण कार्य चल रहा है. दोतरफा यातायात के लिए पुल की चौड़ाई 16.3 मीटर और एकतरफा के लिए 8.150 मीटर रखी गई है. भविष्य में मेट्रो लाइन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्थान भी आरक्षित किया गया है. वहीं राजाराम पुल चौक पर 650 मीटर लंबा पुल बनाया गया है, जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया है. 20 मिनट की दूरी अब 3 से 4 मिनट में शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 18 फ्लाईओवर हैं. अब इस सूची में विट्ठलवाड़ी कमान से फनटाइम थिएटर के बीच बना 2120 मीटर लंबा फ्लाईओवर भी जुड़ गया है. विट्ठलवाड़ी से फनटाइम थिएटर तक पहुंचने में ट्रैफिक के समय 15 से 20 मिनट लगते हैं. हिंगणे चौक, संतोष हॉल, ब्रह्मा होटल, काशीद चौक जैसे स्थानों पर सिग्नल के कारण रुकना पड़ता है और भीड़ के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाती है. यह फ्लाईओवर शुरू होने के बाद यह 2 किलोमीटर की दूरी महज 3 से 4 मिनट में तय की जा सकेगी. राजनीतिक सुविधा के लिए देरी? हालांकि फ्लाईओवर का काम पूर्ण हो चुका है, फिर भी मनपा प्रशासन को उद्घाटन के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा है. पहले कहा गया था कि मार्च के अंत तक फ्लाईओवर खोल दिया जाएगा, लेकिन अब अप्रैल का आधा महीना गुजर चुका है और कुछ मामूली कार्यों का हवाला देकर उद्घाटन में देरी की जा रही है. इसके उद्घाटन के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति की संभावना है. अभी तक उनके पास समय नहीं होने के कारण इस फ्लाईओवर के उद्घाटन में देरी की चर्चा जोरों पर है.
 
विद्युत विभाग की ढिलाई

विट्ठलवाड़ी से फनटाइम थिएटर तक के फ्लाईओवर का 100% कार्य पूरा हो चुका है. डांबरीकरण भी पूर्ण हो चुका है. विद्युत विभाग ने स्ट्रीट लाइट के खंभे लगभग एक माह पहले लगा दिए हैं, लेकिन अब तक लाइट्स नहीं लगाई गई हैं. इसके अलावा दिशा-सूचक संकेत लगाने के कार्य में भी प्रोजेक्ट विभाग द्वारा टालमटोल किया जा रहा है.  
Powered By Sangraha 9.0