दगडूसेठ गणेश मंदिर में 50 लाख मोगरा फूलों की सजावट

18 Apr 2025 12:25:45
 
 dag
 
बुधवार पेठ, 17 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में बुधवार को मोगरा महोत्सव के अवसर पर 50 लाख मोगरा फूलों और अन्य सुगंधित फूलों से भव्य सजावट की गई. गणपति बाप्पा के इस मनोहारी स्वरूप को देखने के लिए पुणे के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के सभागार को लिली, गेंदा, चमेली, गुलाब और चाफा के साथ-साथ मोगरा फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर सुगंधित और रंग-बिरंगा हो गया था. फूलों से सजे मंडप में भगवान गणेश की प्रतिमा और भी अधिक मनमोहक लग रही थी. यह आयोजन श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
 
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र उर्फ बालासाहेब परांजपे, माणिक चव्हाण, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने, संयुक्त सचिव अमोल केदारी, महोत्सव प्रमुख अक्षय गोडसे, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने जानकारी दी कि इस पुष्प सज्जा की तैयारी 140 महिलाएं और 80 पुरुष बीते दो दिनों से कर रहे थे.
 
इस सजावट में 3,000 गुलाब के गुच्छे, 1,500 लिली बंडल, 1,400 किलोग्राम गेंदा, 1,500 किलो शेवंती (क्राइसेन्थेमम), 1,000 किलो गुलछड़ी, 20,000 चाफा के फूल,100 किलो गुलाब की पंखुड़ियां, इसके अलावा कमल, चमेली और जास्वंद जैसे अन्य फूलों का भी उपयोग किया गया. मंदिर में फूलों की इस अनोखी सजावट को श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए गणेश जी की चांदी की मूर्ति को ऊटी से लेपित किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर अखिल भारतीय वारकरी मंडल द्वारा भक्तिपूर्ण वासंतिक ऊटी भजन भी प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद से भर गया.
Powered By Sangraha 9.0