हड़पसर, 18 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महिलाओं में उद्यमशीलता और पेशेवर उत्कृष्टता एवं सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने में अग्रणी संगठन फिक्की फ्लो, पुणे ने हाल ही में हुए अपने ग्रैंड ओपनिंग इवेंट के बाद अपना एक और भव्य इवेंट ‘लाइट्स- कैमरा-रियल लाइफ’ का आयोजन किया. यह कार्यक्रम शुक्रवार 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 4: 30 बजे तक हड़पसर स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. यह एक टॉक शो था जिसमें नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय रियलिटी सीरीज ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की चार प्रमुख किरदार नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह ने फिक्की फ्लो की 200 से अधिक सदस्यों के साथ अपने जीवन के अनसुने किस्से साझा किए. इन अभिनेत्रियों ने न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में खुलकर चर्चा की, बल्कि वास्तविक जीवन में अपने संघर्षों, सपनों और सफलताओं को भी साझा किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्यमी और ग्रेविटस फाउंडेशन की संस्थापक उषा काकड़े भी उपस्थित रही.
साथ ही इस अवसर पर फिक्की फ्लो की 2025- 26 के लिए अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम कोचर, उपाध्यक्ष शर्मीला भिंगारवाला, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष हर्षा कौसर, सचिव करीना शेवानी, संयुक्त सचिव पूजा आनंद, फिक्की फ्लो से जुड़ी उद्यमी महिलाएं एवं अनेक गणमान्य उपस्थित थे. इस टॉक शो का संचालन अध्यक्ष अनीता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा द्वारा किया गया था, जिन्होंने नीलम, महीप, भावना एवं सीमा से सवाल पूछे. टॉक शो की शुरुआत बेहद दिलचस्प रही. अध्यक्ष अनीता अग्रवाल द्वारा पहला सवाल जो मंच से पूछा गया, वह था जब करण जौहर ने आप सभी से इस शो के बारे में बात की, तो आप सभी का रिएक्शन क्या था? इस पर मंच पर उपस्थित चारों प्रमुख अतिथियों नीलम, महीप, भावना और सीमा ने लगभग एक जैसी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना था कि जब करण ने शो का प्रस्ताव रखा, तो हम सभी बेहद उत्साहित हो गए. यह मौका हमारे लिए सिर्फ एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने का नहीं था, बल्कि अपने आप को एक नए रूप में दर्शकों के सामने पेश करने और फिर से खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर था.
बॉलीवुड की दुनिया में हमें हमेशा एक छवि में देखा गया. लेकिन इस शो ने हमें असली रूप में सामने आने का मौका दिया. दूसरा सवाल कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा ने पूछा कि जब यह रियलिटी शो सामने आ रहा था, तब आप सभी लंबे समय से कैमरे से दूर थीं, तो क्या उस वक्त आपके मन में कोई डाउट था या आप पूरी तरह उत्साहित थीं? इस सवाल पर भी सभी का समान रिस्पांस रहा कि हम भले ही कैमरे से दूर थे, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. यह कोई साधारण प्रोजेक्ट नहीं था. यह करण जौहर जैसे क्रिएटिव विजनरी का सपना था और जब उन्होंने इस सीरीज को आकार दिया, तो हमें एक पल के लिए भी संदेह नहीं हुआ. उनका ट्रैक रिकॉर्ड, उनकी समझ और जो जादू वो पर्दे पर लाते हैं उस पर हमें पूरा भरोसा था.
सीमा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे जज किया जाएगा, क्योंकि यह पूरी तरह से दूसरों की सोच पर निर्भर करता है और हम इस पर नियंत्रण नहीं रख सकते. किसी और की सोच पर ध्यान देना बिल्कुल बेकार है. आपको बस खुद पर भरोसा करना चाहिए और जहां तक परिवार का सवाल है, मेरे बच्चों को थोड़ा डर था कि कहीं मम्मी स्क्रीन पर बहुत तारीफ न कर दे, लेकिन उनका प्यार और समर्थन मुझे हमेशा मिला है और मिलता रहता है. महीप और भावना ने इस सवाल पर समान प्रतिक्रिया दी कि जजमेंट का खौफ कभी नहीं था. उनके परिवार का समर्थन हमेशा उनके साथ रहा और हर कोई उनके नए लुक को लेकर काफी उत्साहित था.
मेरे परिवारवालों का समर्थन मिला : नीलम कोठारी
सवालों के सिलसिले में अगला सवाल था कि क्या आपको कभी ये डर महसूस हुआ कि लोग इतने वक्त बाद आपकी वापसी को लेकर आपको जज करेंगे? साथ ही इस रियलिटी शो में आने से पहले आपने आपके परिवारवालों के साथ बातचीत की थी? जवाब में नीलम कोठारी ने कहा कि नहीं, हम सिर्फ खुद पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़े, और हमने पूरी निष्ठा के साथ इस सीरीज में हिस्सा लिया. हमेशा की तरह मेरे परिवारवालों का समर्थन मिला. मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता यह थी कि मैं ऐसा कुछ न करूं, जिससे मेरी मां को किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस हो या वह मुझे लेकर कभी भी नीचा महसूस करें.
अभिनेत्रियों के साथ मंच साझा करना एक गौरवपूर्ण अनुभव : अनीता अग्रवाल
इस अवसर पर अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा कि आज दोबारा इतने बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर अत्यधिक खुशी और गर्व महूसस कर रही हूं. बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों के साथ मंच साझा करना एक गौरवपूर्ण अनुभव रहा और कार्यक्रम में उपस्थित सभी चारों अभिनेत्रियां बेहद विनम्र और प्रेरणादायक हैं. फिक्की फ्लो की सभी महिला सदस्यों को यह कार्यक्रम बेहद पसंद आया, जिससे मेहनत सफल रही. आने वाले दो महीनों में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
महिलाओं को कानूनी और डिजिटल रूप से सशक्त बनाना उद्देश्य : ज्योति शर्मा
कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा ने कहा कि हम इस कार्यक्रम से अत्यंत प्रसन्न हैं. आने वाले समय में हमारे कई कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे, जिनका उद्देश्य महिलाओं को कानूनी और डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. फिक्की फ्लो जमीनी स्तर पर सराहनीय कार्य कर रहा है और हम यह प्रयास भविष्य में भी और अधिक प्रभावी रूप से जारी रखेंगे.
अनुभव बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रहा : पूनम कोचर
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम कोचर ने कहा कि यह फिक्की फ्लो का एक बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली इवेंट रहा. हमें गर्व है कि हमने ऐसे आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया और भविष्य में भी इसी तरह के बड़े, प्रेरणादायक इवेंट्स करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं. आज के कार्यक्रम में हमारे सदस्यों को यह जानने का बेहतरीन अवसर मिला कि अभिनेत्रियों का जीवन पर्दे के पीछे और कैमरे के सामने किस तरह से भिन्न होता है. साथ ही रियलिटी शोज की वास्तविकता और उनकी दुनिया के पीछे की सच्चाईयों को भी करीब से समझने का मौका मिला.