पुणे में सबसे बड़ा ग्लोबल एजुकेशन फेयर 5 अप्रैल को

विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की हर जिज्ञासा का समाधान होगा

    02-Apr-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
पुणे, 1 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे में सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर 5 अप्रैल को आयोजित किया गया है. इस फेयर में विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों की हर जिज्ञासा और समस्या का समाधान होगा. स्टडी स्मार्ट द्वारा आयोजित किया जानेवाला ग्लोबल एजुकेशन फेयर छात्रों के लिए एक अद्वितीय और शानदार अवसर प्रदान करेगा. यह जानकारी स्टडी स्मार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते हैं, लेकिन वेिशविद्यालय चयन, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियां, वित्तीय योजना और आवास जैसी जटिलताओं से जूझते हैं. यह फेयर ‌‘द पोचा‌’ हॉल, बोट क्लब, पुणे में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा और इसमें छात्रों तथा उनके माता-पिता के लिए प्रवेश पूरी तरह से मुफ्त रहेगा.
 
चेतन जैन ने कहा कि कई छात्र 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन के बाद विदेश में अध्ययन करने का सपना तो देखते हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और जानकारियों की कमी रहती है. इस फेयर में दुनिया के प्रमुख 50 से अधिक वेिशविद्यालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें यूके, यूएसए, आयरलैंड, जर्मनी, दुबई और अन्य देशों के प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं. विद्यार्थी इन वेिशविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर सकते हैं और उपयुक्त पाठ्यक्रमों और कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस फेयर में इंटरएक्टिव वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा, जहां छात्रों को छात्रवृत्तियां, वित्तीय सहायता, सितंबर 2025 में प्रवेश के अवसर, स्पॉट ऑफर, IELTS छूट, और पोस्ट-स्टडी कार्य एवं कैरियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी मिलेगी.
 
 
स्टडी स्मार्ट के प्रमाणित और अनुभवी काउंसलर्स भी छात्रों और उनके अभिभावकों को निःशुल्क व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, ताकि वे विदेश में पढ़ाई की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ सकें और सही निर्णय ले सकें. यह एक अद्वितीय अवसर है, जहां छात्र और अभिभावक सटीक और वेिशसनीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके भविष्य को आकार देने में मददगार साबित होगी. जो विद्यार्थी और माता-पिता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे https://studysmart.co.in/gef लिंक के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं, या अधिक जानकारी के लिए 96506 80072 पर कॉल/व्हाट्सएप किया जा सकता है.