सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 91,400 पर पहुंचा

नए वित्त वर्ष के पहले दिन सोने की चमक से गुलजार हुआ बाजार, चांदी का भाव भी 1 लाख रुपये प्रति किलो पर टिका

    02-Apr-2025
Total Views |
 
gpld
   
शिवाजीनगर, 1 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नए वित्त वर्ष (FY25-26) में पहले ही दिन मंगलवार (1 अप्रैल) को सोने के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. वहीं चांदी भी तेज रही. खबर लिखे जाने तक के समय सोने के भाव पुणे के सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम 91,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 1,01,00 रुपये के करीब टिके हुए थे. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़ें तो अब तक के सबसे अधिक भाव मंगलवार को देखे गए. विशेष है कि पिछले मात्र 90 दिनों में ही सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 14,500 रुपए की भारी बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ घंटों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में अचानक से तेजी देखी जा रही है. मंगलवार (1 अप्रैल) को सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई.    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 599 रुपये की तेजी के साथ 91,316 रुपये के भाव पर खुला. गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव प्रति औंस 3,177 डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. कोमेक्स पर सोना 3,157.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला. सोना ग्लोबल मार्केट में लगातार चौथे कारोबारी दिन नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. मौजूदा कैलेंडर ईयर 2025 की बात करें तो सोना घरेलू और ग्लोबल दोनों मार्केट में इस साल अब तक 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. विश्लेषक बता रहे हैं कि सोने में मौजूदा कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही 1986 के बाद की सबसे बेहतरीन तिमाही साबित हुई है. पिछले लगातार 4 हफ्ते से सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है, सोने में जहां एक ओर रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग ईटीएफ में जमकर इंवेस्ट कर रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 8 हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार निवेश बढ़ रहा है. 
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 21 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर (+31.3 टन) का नेट इनफ्लो आया है. इसके अलावा सेंट्रल बैंकों द्वारा की गई सोने की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है. चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी 2025 में 5 टन सोने की खरीद की गई है. विलेषक बताते हैं कि यदि डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर संघर्ष और बढ़ता है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाएगा. इन कारणों से उफान पर है सोना अमेरिका की तरफ से इंपोर्ट पर 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाए जाने के ऐलान के मद्देनजर ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बनी हुई है. दुनियाभर में बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में जबरदस्त तेजी की वजह से कीमतें उफान पर हैं. ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया में स्लो-डाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के चलते सोने के भाव बेहद बुलिश हैं.
 
 
 ईरान का टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना
 
 
 
gpld
 
मैंने दिवाली में ही भविष्यवाणी की थी कि 2025 की दिवाली तक सोने की कीमतें 90,000 रुपये तक बढ़ जाएंगी. लेकिन, मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह मूल्य स्तर इतनी जल्दी पहुंच जाएगा. फिलहाल सोने की कीमतों में जो वृद्धि हुई है वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कुछ नीतियों के कारण है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो दिवाली तक सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं. मेरी राय यह है कि इस कीमत पर भी उपभोक्ताओं को सोना खरीदना चाहिए और अपने पास रखना चाहिए, क्योंकि कीमतें बढ़ना तय है. उस समय सोने का मूल्यांकन बढ़ जाता है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि संघर्ष के समय में सिर्फ सोना ही निखरता है.
 
- संगीता ललवाणी, निदेशक, गोल्ड मार्ट
 
 
 
ट्रम्प की नीतियां और टैरिफ युद्ध का डर छाया
 
 
gpld
 
 
सोने की कीमतों में अचानक वृद्धि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के कारण हुई है. उनकी घोषणाएं और सबसे महत्वपूर्ण बात, टैरिफ युद्ध के कारण सोने की कीमत बढ़ रही है. इसके अलावा फिलहाल बाजार में सोने की कीमत बढ़ने का कोई खास कारण नहीं है. हालांकि, शायद अगले कुछ दिनों में विभिन्न देशों के साथ चर्चा शुरू होने के बाद, कुछ क्षेत्रों में समन्वय और संवाद बढ़ने पर कीमतों में कमी आ सकती है. ट्रम्प की नीतियों के साथ-साथ एक-दो दिन में कुछ और घोषणाएं भी होने की उम्मीद है. जिससे, ऐसा लगता है कि तब तक सोने की कीमतें ऊंची ही बनी रहेंगी. - वास्तुपाल रांका, निदेशक, रांका ज्वेलर्स, कर्वे रोड