पिंपरी, 1 अप्रैल (आ.प्र.)
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 2,100 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है. इसमें से कराधान एवं टैक्स कलेक्शन विभाग ने सबसे अधिक लगभग 965.71 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू से ही राजस्व वसूली पर जोर दिया जा रहा है. इस वित्त वर्ष में शहर को बकाया मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मनपा कराधान और टैक्स कलेक्शन विभाग, भवन परमिशन और अनाधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग, जल आपूर्ति विभाग और अग्निशमन विभाग के माध्यम से राजस्व अर्जित करता है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनपा को करीब सभी विभागों से 2,100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसमें से बिल्डिंग परमिशन एवं अनाधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग से लगभग 881.71 करोड़ रुपये, अग्निशमन विभाग से लगभग 163 करोड़ रुपये, स्काईमार्क एवं लाइसेंसिंग विभाग से लगभग 20.56 करोड़ रुपये तथा जल आपूर्ति विभाग से लगभग 76.41 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. मनपा को प्रॉपर्टी टैक्स से सबसे अधिक आय प्राप्त हुई है. प्रॉपर्टीज के ड्रोन सर्वेक्षण और डेटा विश्लेषण ने भी टैक्स कलेक्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
टैक्स सुधार के लिए जीआईएस प्रणाली आधारित ड्रोन मैपिंग का उपयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से 2.55 लाख नवनिर्मित प्रॉपर्टीज की पहचान की गई है. इनमें से लगभग 92,000 प्रॉपर्टीज पर टैक्स कलेक्शन हेतु आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. इन प्रॉपर्टीज से लगभग 177 करोड़ रुपये का टैक्स प्राप्त होने की उम्मीद थी. इसमें से लगभग 98 करोड़ रुपये टैक्स एकत्रित किया जा चुका है. इसलिए चालू वित्तीय वर्ष में शेष 1 लाख 27 हजार प्रॉपर्टीज को भी कर वसूली व्यवस्था के अंतर्गत लाने का लक्ष्य है. इससे मनपा को लगभग 350 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त टैक्स प्राप्त होगा. नीलामी प्रक्रिया अप्रैल और मई में पूरी करने की योजना इसके अलावा, उन प्रॉपर्टी मालिकों से टैक्स वसूलने को प्राथमिकता दी जाएगी. इन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में टैक्स का भुगतान नहीं किया है. यह कार्य अगले 6 माह में पूरा करने की योजना है. टैक्स का भुगतान न करने पर जब्त की गई प्रॉपर्टीज की नीलामी प्रक्रिया अप्रैल और मई में पूरी करने की योजना है. अप्रैल और मई के 2 महीनों के दौरान बकाया वसूली, तत्काल बिल वितरण और प्रॉपर्टी टैक्स रियायतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
आकाश चिन्ह एवं लाइसेंसिंग विभाग द्वारा 20.56 करोड़ की वसूली स्काईमार्क एवं लाइसेंसिंग विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 20.56 करोड़ रुपयों की वसूली की है. पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग की आय 18.59 करोड़ थी, जिसकी तुलना में इस वर्ष विभाग की आय में 2 करोड़ की वृद्धि हुई है. चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच अनाधिकृत होर्डिंग्स लगाने पर 11.80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान अनाधिकृत फ्लेक्स व बैनर लगाने पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. झुग्गी-झोपड़ी उन्मूलन एवं पुनर्वास विभाग से वसूली में रिकॉर्ड वृद्धि झुग्गी-झोपड़ी बस्ती उन्मूलन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रभावी उपायों के कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस विभाग के राजस्व संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. इस विभाग की वसूली करीब 45.54 लाख रुपये हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस विभाग की वसूली 29.77 लाख रही. इसकी तुलना में, इस वर्ष वसूली में लगभग 16 लाख की वृद्धि हुई है. महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से झुग्गीवासियों को बिल वितरण शुरू हो गया है. झुग्गीवासियों द्वारा सेवा कर भुगतान में वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 39.08 लाख रूपये का राजस्व संग्रहित किया गया.
कठिनाइयों के बावजूद निर्माण विभाग का वसूली लक्ष्य पूरा
वित्तीय वर्ष 2024-25 में भवन अनुज्ञा एवं अनाधिकृत निर्माण नियंत्रण विभाग के माध्यम से लगभग 881.31 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है. इस विभाग का राजस्व कलेक्शन लक्ष्य 850 करोड़ रुपये था. विभाग इस लक्ष्य से करीब 32 करोड़ अधिक राजस्व जुटाने में सफल रहा. पर्यावरण मंजूरी से संबंधित कठिनाइयों के बावजूद निर्माण विभाग ने वसूली लक्ष्य पूरा कर लिया है. अग्निशमन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 163.45 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है. यह राजस्व अग्निशमन सेवा शुल्क के माध्यम से प्राप्त हुआ है. इस वर्ष अग्निशमन विभाग का लक्ष्य 150 करोड़ रुपए था और इसे पूरा किया गया. ******************************