विश्व नवकार महामंत्र कार्यक्रम में मोदी शामिल होंगे

02 Apr 2025 10:27:09
 
m
 
 
 
बिबवेवाड़ी, 1 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
विश्वशांति एवं कल्याण के लिए 9 अप्रैल को विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस नवकार महामंत्र का जाप वेिश भर के 108 देशों में एक साथ किया जाएगा और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे. जीतो अपैक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय भंडारी ने बताया कि यह वेिश नवकार मंत्र दिवस जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से मनाया जा रहा है. उस दिन सुबह 7 से 9.30 बजे के बीच पूरे वेिश में एक साथ नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा. दिल्ली के विज्ञान भवन भी इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है,
 
m
 
 
 
 
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. साथ धार्मिक नेता, राजनेता, अभिनेता, एथलीट, सामजक कार्यकर्ता, उद्यमी आदि सहित अनेक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस नवकार महामंत्र का जाप धर्म, जाति, पंथ, राज्य और देश की सीमाओं से ऊपर उठकर दुनिया भर के 108 देशों में किया जाएगा. इसके लिए 100 से अधिक अनुष्ठान होंगे. इस कार्यक्रम का 6,000 अधिक स्थानों से सीधा प्रसारण किया जाएगा. वेश नवकार मंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रार्थना सेवा में भाग लेने के लिए पंजीकरण खुला है 
इच्छुक लोग https://navkardivas.jitoworld.org/?City=PuneReferralCode=PuneChapterइस लिंक पर जाकर पंजीकरण करा
 सकते हैं.
 
 
 
m
  
   
 नवकार महामंत्र के बारे में
 
वेिश कल्याण के लिए जपे जाने वाले नवकार महामंत्र का विशेष महत्व है. यह प्रार्थना अरिहंतों को नमन करती है. ये वे विभूतियां हैं जिन्होंने आत्मज्ञान प्राप्त कर लिया है. मोक्ष प्राप्त कर चुके महान संतों, महात्माओं, गुरुओं, शिक्षकों और महान ऋषियों को इससे नमन किया जाता है. इस नवकार महामंत्र का जाप करने से हमारे भीतर और हमारे आसपास, वेिश में सकारात्मकता बढ़ती है.
Powered By Sangraha 9.0