आयुष और प्राची परिणय-सूत्र में बंधे

    21-Apr-2025
Total Views |
 
peachi
 
 
चि.सौ.कां. प्राची - चि. आयुष
 
लोनावला, 20 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वड़गांव शेरी, पुणे निवासी प्रतिष्ठित डॉ. नरेश ईश्वरचंद गुप्ता व श्रीमती सीमा के सुपुत्र चि. आयुष का शुभविवाह पुणे निवासी ही प्रतिष्ठित श्री राजेंद्र राधेश्याम अग्रवाल व श्रीमती सविता की सुपुत्री चि.सौ.कां. प्राची के साथ गत शुक्रवार 18 अप्रैल को लोनावला स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पत्ति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक तथा मेडिकल फील्ड के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.