मुंबई, 23 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
‘वर्ल्ड हेरिटेज डे' के निमित्त सेंट्रल रेलवे ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रहे 20 युवा योद्धाओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव का आयोजन किया. इन बच्चों को मंगलवार 22 अप्रैल को, मुंबई के ऐतिहासिक सीएसएमटी स्थित हेरिटेज म्यूजियम की सैर कराई गई, जहां बच्चों ने भारतीय रेलवे की गौरवशाली विरासत को करीब से देखा और जाना. यह कार्यक्रम बच्चों को विरासत की दृष्टि से शिक्षा और प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें उन्हें प्राचीन कलाकृतियों, पुराने दुर्लभ चित्रों, विंटेज वस्तुओं और यूनेस्को वेिश धरोहर स्थल सीएसएमटी की अद्भुत वास्तुकला को करीब से देखने का अवसर मिला.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी पी. डी. पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी माइकल मैनुअल राज और जनसंपर्क अधिकारी नितिन राजगोंड के साथ मिलकर बच्चों को उनकी यात्रा की याद में स्मृति चिन्ह भेंट किए. उनके साथ उपप्रशासनिक अधिकारी (पीआर) संतोष शेरवाडे और जनसंपर्क अधिकारी स्वाति म्हात्रे भी मौजूद रहे.