हनुमान चालीसा रहस्य कथा का आयोजन कल से

25 Apr 2025 13:56:31
 
 han
मुंबई, 24 अप्रैल (आ.प्र.)
 
श्री दयानिधि धाम पीठ के पूज्य गुरुदेव सद्गुरु डॉ. दयानिधि महाराज के मुखारबिंद से हनुमान चालीसा रहस्य कथा का आयोजन किया गया है, यह कल शनिवार 26 से सोमवार 28 अप्रैल तक मालाड के सुंदरनगर स्थित डीजी खेतान इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगी. यह कथा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा जन जागरण श्रृंखला के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें हनुमान चालीसा की मीमांसा गुरुदेव पेश करेंगे एवं हनुमान जी की कथा वर्तमान परिवेश में कितनी रेरक और अनुकरणीय है इसे गुरुदेव विशिष्ट शैली में परिभाषित करेंगे, यह जानकारी नवचेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. श्याम अग्रवाल द्वारा दी गई. अधिक जानकारी के लिये फोन नंबर 9205720088 या 9594056210 पर संपर्क किया जा सकता है.
Powered By Sangraha 9.0