पयर्टकों पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

25 Apr 2025 10:39:30
 
aaa
 
 
 
पुणे, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कश्मीर में पर्यटकों पर बर्बरतापूर्वक हमला करने वाले आतंकियों और उनके सरगनाओं को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसा कड़ा संदेश राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को दिया. आतंकी हमले में मारे गए पुणे के कौस्तुभ गनबोटे और संतोष जगदाले के घर पहुंचकर पाटिल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को सांत्वना दी.
 
पाटिल ने कहा कि हमले की पूरी दास्तां परिवार से सुनकर दिल दहल गया. जिस तरीके से आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, उससे न सिर्फ पूरे देश में बल्कि दुनियाभर में आक्रोश की लहर है. नरेंद्र मोदी अत्यंत संवेदनशील नेतृत्व प्रदान करते हैं, इसलिए इस घटना के गंभीर परिणाम आतंकियों और उनके सभी संरक्षकों को भुगतने पड़ेंगे.
Powered By Sangraha 9.0