हिंसक प्रवृित्तयों के लिए भारत में कोई जगह नहीं

25 Apr 2025 14:04:33
 
 hin
शिवाजीनगर, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अली दारूवाला ने एक खुले पत्र के माध्यम से आतंकवादियों की कड़ी निंदा की है. दारूवाला ने स्पष्ट कहा कि यह हमला भारतीय संप्रभुता पर सीधा प्रहार है और हिंसक प्रवृत्तियों को भारत में कोई आश्रय नहीं मिलेगा. अपने अत्यंत भावुक और तीव्र प्रतिक्रिया वाले पत्र में दारूवाला ने कहा, तुमने केवल कश्मीर पर हमला नहीं किया, बल्कि तुमने भारत की आत्मा को घायल किया है. हम यह कतई सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस हमले ने भारत में शांति, एकता और न्याय में वेिशास रखने वाले हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है. दारूवाला ने लिखा, पहलगाम केवल एक स्थान नहीं है, यह भारत के मूल्यों का प्रतीक है. उस भूमि पर रक्त बहाकर तुमने हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि हमारी सजगता और दृढ़ता को जगाया है.
 
दारूवाला ने अपने पत्र में इस बात पर भी दुख जताया कि इन घटनाओं के चलते देश के आम मुसलमानों को शक की निगाहों से देखा जाता है. तुम्हारी वजह से हर मुस्लिम नाम, हर टोपी, हर हिजाब संदेह की नजर में आ गया है. तुमने केवल लोगों की जानें नहीं लीं, तुमने वेिशास भी छीन लिया है. तुम नकली नारों के पीछे छिपे हुए कायर दारुवाला ने आतंकवादियों द्वारा इस्लाम या कश्मीर के नाम पर लड़ने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, तुम न तो स्वतंत्रता सेनानी हो, न ही कोई योद्धा. तुम केवल नकली नारों के पीछे छिपे हुए कायर हो. तुमने एक शांति के धर्म को आतंक के हथियार में बदल दिया है, यह अत्यंत निंदनीय है. महाराष्ट्र के एक प्राचीन और राष्ट्रसेवा की परंपरा वाले परिवार से आने वाले अली दारूवाला ने अपनी देशभक्ति की भावना को व्यक्त करते हुए कुरआन की यह आयत भी उद्धृत की, ‌‘जो कोई किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या करता है, वह ऐसा है, मानो उसने समस्त मानवता की हत्या कर दी हो'. (कुरआन 5:32)
Powered By Sangraha 9.0