हमारा घोड़ेवाला मुस्लिम था, मगर अच्छा इंसान था

हमले में मृत कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी ने शरद पवार को सुनाई आपबीती

    25-Apr-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
पुणे, 24 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वरिष्ठ नेता शरद पवार ने गणबोटे परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और पूरी घटना को जानने का प्रयास किया. इस दौरान कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी ने शरद पवार के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव साझा किया. हम पहलगाम घूमने गए थे, तभी वहां बंदूकधारी आतंकी आ गए. मेरे सामने ही मेरे पति को गोलियों से छलनी कर दिया गया. हमें कहा गया कि ‌‘अजान पढ़ो‌’ यह सुनते ही वहां मौजूद सभी महिलाओं ने जोर-जोर से अजान पढ़ना शुरू किया,
 
लेकिन आतंकियों ने वहां खड़े सभी पुरुषों को मार डाला. हमारे सामने ही उन्हें गोलियों से भून दिया गया. मेरे पति वहीं खड़े थे, उनके साथ उनका एक दोस्त भी था. उन्हें आगे बुलाकर पूछा गया‌‘अजान पढ़ता है क्या? कुछ पढ़ता है यह सुनकर हमने अपनी बिंदी (टिकली) हटा दी और हम सब ‌‘अल्लाह हू अकबर‌’ कहने लगे. लेकिन फिर भी उन्होंने सभी को मार डाला. वहां गेट पर एक मुस्लिम व्यक्ति था, उसने आतंकियों से पूछा ‌‘आप निर्दोष लोगों को क्यों मार रहे हैं? आतंकवादियों ने उसे भी बुलाया और गोली मार दी‌’. यह बताते हुए गणबोटे की पत्नी की आंखों से आंसू बहने लगे.
 
हम वहां से जैसे-तैसे भागे. हम घोड़े पर बैठकर वहां से निकले, लेकिन फिर भी हमें बहुत डर लग रहा था. नीचे उतरते वक्त हमारे पांव घुटनों तक कीचड़ में धंसे थे, हम किसी तरह वहां से भाग निकले. हमारे घोड़ेवाले मुस्लिम थे, वे अच्छे इंसान थे. हम पर हमला होने के बाद वे हमें लेने के लिए लौटे. हमारा ड्राइवर भी आख़िरी वक्त तक हमारे साथ रहा. वह भी जोर-जोर से रो रहा था. गणबोटे की पत्नी की यह आपबीती सुन हरेक की आंखें नम हो गईं.