पिंपरी, 2 अप्रैल (आ.प्र.)
हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहाधाम के अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा पिंपरी-चिंचवड़ की शाखा के लिए एक नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. समिति का गठन मंगलवार 1 अप्रैल को शाम 5:30 बजे चिंचवड़ स्थित अवनी बीजवर्ल्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया, जहां पिंपरी-चिंचवड़ के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी नरेश हुकुमचंद गुप्ता को अग्रोहा विकास ट्रस्ट, पिंपरी-चिंचवड़ का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वहीं समिति के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश हरिचंद्र अग्रवाल, सचिव के पद पर सचिन रामनिवास बंसल, कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश रवींद्रकुमार गुप्ता, महिला अध्यक्षा के तौर पर अंजली प्रदीप अग्रवाल, यूथ-विंग के अध्यक्ष के पद पर सुमित इंद्रकुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया एवं सदस्यों के पद पर सुभाष रामप्रकाश अग्रवाल, अशोक ईेशरचंद अग्रवाल, राजेंद्र रामगोपाल अग्रवाल, राजेश रामकरण अग्रवाल, कमलराज बृजमोहन बंसल, सुभाष आत्माराम सिंघल, पवन रामकुमार गुप्ता, अनिल कुमार दौलतराम अग्रवाल को चुना गया.
इस कार्यक्रम में अग्रोहा विकास ट्रस्ट, महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल एवं महामंत्री सीए के.एल बंसल ने सबका मार्गदर्शन किया. सभी पदों पर नियुक्ति समाज के प्रति निरंतर समर्पण, नेतृत्व की क्षमता और समाज के विकास के प्रति दृढ़ संकल्प को देखते हुए की गई है.