‌‘गोयल गंगा ग्रुप‌’ के संस्थापक जयप्रकाश गोयल को भावभीनी विदाई

अग्रवाल समाज और रियल इस्टेट क्षेत्र की अपूरणीय क्षति ः हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न

    03-Apr-2025
Total Views |
 
 
jjj
 
 
 
नवी पेठ, 2 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
देश तथा शहर के प्रतिष्ठित रियल इस्टेट समूह ‌‘गोयल-गंगा‌’ के संस्थापक जयप्रकाश सीताराम गोयल (उम्र 76 वर्ष ) का अंतिम संस्कार बुधवार (2 अप्रैल) की सुबह 10 बजे अत्यंत गमगीन माहौल में किया गया. विभिन्न क्षेत्रों के हजारों लोग उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई देने के लिए वैकुंठ श्मशान भूमि पर एकत्रित हुए थे. विशेष बात यह रही की उनका अंतिम-संस्कार विद्युत दाहिनी में किया गया, जो समाज के लिए मिसाल कायम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. गणमान्य लोगों ने जयप्रकाश गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से न केवल गोयल परिवार की बल्कि समूचे अग्रवाल समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश गोयल का मंगलवार (1 अप्रैल) की शाम को निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलने के बाद से ही शहर के रियल इस्टेट, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
 
जयप्रकाश गोयल पुणे में निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले अग्रवाल समाज के शुरूआती लोगों में से एक थे. उन्होंने गोयल गंगा ग्रुप की स्थापना और विस्तार में प्रमुख भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने हमेशा विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के माध्यम से नई पीढ़ी के उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवा पेशेवरों को भी मार्गदर्शन दिया. समाज के वरिष्ठजनों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के महत्व पर जोर देते हुए स्व. जयप्रकाश ने अपने मुस्कुराते चेहरे, विनम्रता और अग्रवाल समाज के लोगों को एकजुट करने में निस्वार्थ योगदान दिया. वे समाज के लिए एक महान संपत्ति थे. अपने कार्य के माध्यम से उन्होंने भावी पीढ़ियों में एकीकरण की संस्कृति को भी स्थापित किया. स्व. जयप्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी गीता गोयल, उनके दो बेटे डॉ. अतुल गोयल और अमित गोयल, बहु अमृता और सलोनी, दो बेटियां सोनू अरूण गुप्ता और दीपा अमित कुमार समेत भाई बिशंबर, राजेंद्र और सुभाष गोयल, पोते-पोतियां, भतीजों का बड़ा परिवार है. स्व. जयप्रकाश बेहद पारिवारिक और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.
 
वे कई वर्षों तक विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे. उनके निधन से सामाजिक, गैर-सरकारी संगठनों, एसोसिएशनों और क्लबों पर भी दुख की छाया पड़ गई है. इन सभी संस्थाओं ने स्व. जयप्रकाश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि स्व. जयप्रकाश गोयल लगभग 50 साल पहले पुणे आए और एक छोटे से व्यवसाय से शुरुआत की, जिससे अंततः गोयल गंगा परिवार का निर्माण हुआ. उन्होंने अपने भाइयों को व्यवसाय में अपने साथ शामिल किया, जिससे उनकी स्थिरता और सफलता सुनिश्चित हुई, जो उनके नेतृत्व का प्रमाण माना जाता है. दूरदर्शी व्यक्तित्व के मालिक स्व. जयप्रकाश गोयल ने 15 अगस्त, 1983 को गोयल गंगा परिवार की स्थापना की. भारतीय आध्यात्मिक सिद्धांतों के कट्टर अनुयायी, परोपकारी, विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित स्व. जयप्रकाश गोयल, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु और नागपुर में फैले हुए रियल एस्टेट ग्रुप गोयल गंगा परिवार की शानदार यात्रा के मार्गदर्शक व ऊर्जा स्रोत रहे. उनके दृढ़ नेतृत्व में, परिवार ने रियल एस्टेट के सभी क्षेत्रों - आवासीय, वाणिज्यिक, शिक्षा, आतिथ्य, बुनियादी ढांचा और अन्य बहुत कुछ में अब तक 100 से अधिक सफल रियल एस्टेट परियोजनाएं पूर्ण कीं हैं. लगभग आधी सदी तक, स्व. जयप्रकाश गोयल ने उद्योग में अग्रणी भूमिका निभाई. अपने उदाहरण और नेतृत्व के माध्यम से उन्होंने पूरे परिवार को नैतिकता में निहित एक शक्तिशाली, सकारात्मक, रियल एस्टेट व्यवसाय बनाने और राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए प्रतिबद्ध होने की दिशा में आगे बढ़ाया. उन्होंने अनेक शिक्षित, प्रतिभाशाली लोगों को चुना, जिन्हें जीवन में एक शुरुआत की आवश्यकता थी, और उन्हें एक ऐसा मार्ग दिया, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन में सफलता प्राप्त हो सकी. स्व. जयप्रकाश गोयल के काम की दुनिया भर की संस्थाओं ने सराहना की है. उनकी सभी कंपनियों ने उनके नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए और विभिन्न क्षेत्रों में इंडस्ट्री लीडर्स के रूप में उभरी हैं.
 
 
 नेक विचारों को फैलाने धार्मिक संस्थाओं से जुड़े
 
वे विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से संस्कृति को बढ़ावा देने और नेक विचारों को फैलाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध रहे, जिनमें इस्कॉन, अखिल वेिश गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग और कई अन्य हिंदू संगठन शामील हैं. उनके अन्य योगदानों में, अपने निजी संसाधनों से इस्कॉन मंदिर में एक विशेष भवन का निर्माण और पुणे में गायत्री चेतना केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया जाता है.
व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्व
 
गोयल गंगा रियल एस्टेट कंपनी के संस्थापक जयप्रकाश गोयल, व्यवसाय और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे. उन्होंने कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है, जैसे : उत्तर भारतीय संगठन के अध्यक्ष, ब्रदरहुड फाउंडेशन के संस्थापक, रोटरी क्लब और अग्रवाल क्लब के सक्रिय सदस्य. रियल एस्टेट के अलावा, उन्होंने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और न केवल अकादमिक ज्ञान बल्कि नैतिक मूल्यों पर भी जोर दिया. गोयल गंगा इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की, जो शहर में कई शाखाओं के साथ सफलतापूर्वक संचालित होता है. लोगों की भलाई के लिए लगातार काम किया, अच्छे स्वास्थ्य, व्यक्तिगत विकास और समग्र पारिवारिक विकास को प्रोत्साहित किया. व्यवसाय और समाज दोनों में उनका योगदान कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा.