नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप 9 अप्रैल काे

जीतो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत समेत 108 देशों के नागरिक शामिल होंगे

    06-Apr-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
नवी पेठ, 5 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भारत सहित वेिश के 108 देशों के नागरिक, धर्म, जाति और संप्रदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर, वेिश शांति और वैेिशक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप करेंगे. करोड़ों लोगों को शामिल करने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (9 अप्रैल) को सुबह 7:02 बजे से 9:36 बजे तक किया जा रहा है. यह जानकारी जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्र कुमार छाजेड़ ने शनिवार (5 अप्रैल) को पत्रकार-वार्ता में जानकारी दी. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार-वार्ता में मुख्य सचिव दिनेश ओसवाल, सचिव लक्ष्मीकांत खाबिया, प्रवीण चोरबेले, अभिजीत डुंगरवाल, अनिल भंसाली, एड. विशाल शिंगावी उपस्थित थे. बताया गया कि यह भव्य आयोजन पूरे वेिश में एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में महामंत्र का जाप करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.
 
इस पहल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. जैन अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (जीतो) के माध्यम से एस. पी. कॉलेज ग्राउंड (तिलक रोड) पर वेिश नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मंत्री माधुरी मिसाल समेत पुणे के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. इंद्र कुमार छाजेड़ ने कहा कि इस समय पूरा वेिश अशांति, हिंसा और अराजकता में घिरा हुआ प्रतीत हो रहा है. लोगों को इस महत्व को ध्यान में रखते हुए भाग लेना चाहिए. नवकार 68 अक्षरों का मंत्र है. यदि इस मंत्र का जाप लाखों भक्तों द्वारा एक साथ किया जाए तो इससे वेिश शांति और कल्याण में अवश्य ही सहायता मिलेगी.
 
नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से पूरे वेिश में शांति स्थापित करने, सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न करने में मदद मिलेगी. नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से वेिश रिकॉर्ड बनेगा. आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिकों को सामूहिक नवकार महामंत्र पाठ में भाग लेना चाहिए तथा वेिश शांति एवं कल्याण के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. लक्ष्मीकांत खाबिया ने कहा कि नवकार महामंत्र का जाप किसी जाति, धर्म या व्यक्ति से संबंधित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से ब्रह्मांड में विद्यमान श्रेष्ठ गुणों को नमन किया जाता है. प्रवीण चोरबेले ने कहा कि यह किसी विशेष जाति, धर्म, संप्रदाय या व्यक्ति के लिए मंत्र नहीं है. वेिशभर में इस मंत्र का एक साथ स्मरण और पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी. शांति, अहिंसा और नैतिकता की भावना हर जीव में पैदा की जाएगी.
 
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा वेिश नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस पहल के महत्व को समझते हुए देश-विदेश से अनेक धार्मिक नेता, राजनीतिक नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम-स्थल पर उपस्थित रहेंगे. इसके लिए 100 से अधिक अनुष्ठान किये जायेंगे. मुख्य सचिव दिनेश ओसवाल ने बताया कि इसका छह हजार से अधिक स्थानों से सीधा प्रसारण किया जाएगा.
  
 15 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
 
 इस पहल में भाग लेने के लिए लगभग 15,000 से अधिक पुणे निवासियों ने पंजीकरण कराया है. पंजीकरण के लिए 9545718999/9822338305 पर संपर्क कर सकते हैं. एसपी कॉलेज मैदान में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की पार्किंग उपलब्ध है. श्रद्धालुओं को लाने वाली 50 से 60 बसों के लिए नवी पेठ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.