बास्केटबाॅल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ!

07 Apr 2025 22:31:09
 
 

Basketball 
 
23वीं अंतरमहाविद्यालयीन और अंतर-काॅर्पाेरेट फायरबाॅल बास्केटबाॅल प्रतियाेगिता का उद्घाटन समाराेह धूमधाम और जाेश के साथ संपन्न हुआ. इस 10 दिवसीय स्पर्धा का आयाेजन भारती विद्यापीठ काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के लियाे क्लब ऑफ पुणे (प्राइम) द्वारा किया जा रहा है. यह प्रतियाेगिता पुणे के एरंडवणे स्थित भारती विद्यापीठ आई.एम.ई.डी. परिसर में खेली जा रही है. इस वर्ष फायरबाॅल टूर्नामेंट का 23वां संस्करण है. उद्घाटन समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. राजेश प्रसाद (प्राचार्य), डाॅ. सचिन चव्हाण (उपप्राचार्य), अशाेक जगताप (खेल प्रशिक्षक) और अनंत कुलकर्णी (उपाध्यक्ष, पुणे जिला बास्केटबाॅल संघ) माैजूद रहे. सभी मान्यवराें ने खिलाड़ियाें काे शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की. प्रतियाेगिता के पहले दिन का माहाैल काफी जाेशीला रहा. कुल दाे मुकाबले खेले गए. पहले मैच में भारती विद्यापीठ काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग (लड़कियाँ) और आई.एम.ई.डी. के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें आई.एम.ई.डी. ने 44-40 से जीत हासिल की. दूसरे मैच में वी.आई.टी. (लड़के) और झील काॅलेज (लड़के) आमने-सामने आए, जिसका स्काेर 51-46 रहा.
 
 
Powered By Sangraha 9.0