बारामती क्षेत्र में जितना काम मैने किया है, उतना किसी भी विधायक ने नहीं किया.सन 1952 से लेकर आप बारामती क्षेत्र का इतिहास खंगाल कर देखें ताे आपकाे पता चलेगा कि मैने अपने कार्यकाल में जितने विकास कार्य किए हैं उतने अन्य किसी भी विधायक ने नहीं किए. बारामती में यह टिप्पणी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बिना नाम लेते हुए शरद पवार पर की. उन्हाेंने आगे कहा कि कार्यकर्ताआें एवं पदाधिकारियाें काे यही हिदायत है कि काेई भी गलत काम न करे. यदि गलत काम में फंसे ताे मैं सीधा मकाेका लगाउंगा.बारामती में दिव्यांगाें काे निःशुल्क साइकिल वितरित करने का कार्यक्रम आयाेजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित थे. इस दाैरान बाेलते हुए अजित पवार काफी गुस्से में नजर आए. मुझे कुछ लाेगाें के फाेन आते हैं, जाे कहते हैं, दादा, आराम से, आराम से. ओह, मुझे क्या खाना चाहिए? मेरे पेट में गुड़गुड़ाहट हाेने लगी है.
उन्हें बताएं कि जब वह फाेन करते हैं ताे उन्हें काेई शर्म महसूस नहीं हाेती. अजित पवार ने कहा कि नियम सबके लिए समान हैं. आपके बच्चे क्या कर रहे हैं? यह बात ध्यान में रखना माता-पिता की नैतिक जिम्मेदारी है. अजित पवार ने यह भी कहा कि माता-पिता काे यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए.हमने दिव्यांगाें काे पदाेन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा. समय से पहले कुछ भी नहीं किया जा सकता. लेकिन, वह अपना काम अच्छी तरह से करता है. ताे भविष्य में लाेग कहेंगे,बहुत बढ़िया. बजट में डीपीडीसी काे 22 हजार कराेड़ रुपए दिए गए. इसका एक प्रतिशत हिस्सा विकलांगाें पर खर्च के लिए निर्धारित किया गया है. अजित पवार ने कहा कि दिव्यांगाें काे सहानुभूति नहीं बल्कि समान अवसर चाहिए...ताे मैं मकाेका लाऊंगा, अजित दादा की चेतावनी बारामती में विकास कार्य किये जा रहे हैं. लेकिन कुछ लाेग पागलपन भरे काम करते हैं. एक व्यक्ति फुटपाथ पर गाड़ी चलाते हुए बातें कर रहा था.